/ / इस तरह करें कान के इंफेक्शन को दूर

इस तरह करें कान के इंफेक्शन को दूर

कान हमारे शरीर के बेहद संवेदनशील हिस्सों में से एक है। जब कभी आपको इसमें इंफेक्शन हो जाता है तो इससे आपको काफी तकलीफ का सामना करना पडता है। इस स्थिति से निपटने के लिए आप कुछ उपाय अपना सकते हैं। आईए जानते हैं इसके बारे में-

कान के इन्फेक्शन को दूर करने के लिए प्याज बहुत ही फायदेमंद होता है इसके लिए प्याज के छोटे-छोटे टुकड़ों को गर्म करें, फिर उसे दो- तीन मिनट तक ठंडा करें। ठंडा होने पर जो उसका रस बनता है, उसकी तीन बूंदें कान में डालें और दस मिनट बाद उस रस को कान से बाहर निकाल दें।

नमक को गर्म करके एक मोटे कपड़े में डालें और फिर इसे अच्छे से बांध लें, यह अधिक गर्म न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए इसे अधिक समय तक कान पर रखें। जितनी बार हो सकें इस प्रक्रिया को दोहरायें

लहसुन को तेल में तब तक पकाएं जब तक यह काला न हो जाए। इसको कुछ देर ठंडा होने दें, फिर इसकी कुछ बूंदे कान में डाल लें। ऐसा करने से आपके कान के दर्द से राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें-

सोया दिल की बीमारी के जोखिम को कम करता है