
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का डांस वीडियो हुआ वायरल
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को उनकी एक्टिंग के साथ-साथ डांस और एक्सप्रेशन के लिए भी जाना जाता है. सारे सेलेब्स उनकी बेहतरीन डांस के दीवाने हैं. जब भी माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) स्टेज पर परफॉर्म करती हैं सारे सितारे उत्सुकता से उन्हें देखते हैं. माधुरी दीक्षित का फिर से एक थ्रोबैक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit Dance) अपने सुपरहिट गानों पर शानदार डांस कर रहे हैं. इस दौरान वहां मौजूद सारे सेलेब्स खूब ताली बजा रहे थे.
यह भी पढ़ें
माधुरी दीक्षित पार्क में साइकलिंग करती आईं नजर, पीछे-पीछे यूं भागा डॉगी- देखें Video
दिलीप कुमार के जन्मदिन पर माधुरी दीक्षित ने शेयर की Photo, बोलीं- उस वक्त के लिए खुद को भाग्यशाली मानती हूं...
Madhuri Dixit ने संजय दत्त और जीतेंद्र के साथ शेयर की पुरानी फोटो, बोलीं- एक्शन, ड्रामा और ढेर सारा मसाला...
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का यह डांस वीडियो किसी अवॉर्ड समारोह का है. फैन्स उनके डांस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. वैसे भी माधुरी दीक्षित के बारे में कहा जाता है कि वो सभी प्रकार के डांसिंग फॉर्म में निपुण हैं. इस वीडियो में उन्होंने इसका सबूत भी दे दिया. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के इस वीडियो को यूट्यूब पर पोस्ट किया गया है. वीडियो को अभी तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं.
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के वर्कफ्रंट की बात करें तो बीते साल वो दो बॉलीवुड फिल्मों में नजर आई थीं, जिसमें कलंक और फिल्म टोटल धमाल शामिल है. दोनों ही फिल्मों में एक्ट्रेस के अंदाज को काफी पसंद किया गया था. इसके अलावा माधुरी दीक्षित ने डांस दीवाने शो को भी जज किया था. आने वाले दिनों में माधुरी दीक्षित कई बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगी.