
प्रतीकात्मक तस्वीर
Coronavirus India Updates: भारत में कोविड-19 के 16,946 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,05,12,093 हो गए, जिनमें से 1,01,46,763 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से 198 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,51,727 हो गई. आंकड़ों के अनुसार कुल 1,01,46,763 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.52 हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब भी तीन लाख से कम है. अभी 2,13,603 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.03 प्रतिशत है.
Coronavirus Updates:
झारखंड में तीन दिन से किसी संक्रमित ने नहीं तोड़ा दम, 144 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, झारखंड में कोरोना वायरस के 144 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके बाद बृहस्पतिवार को कुल मामले 1,17,384 हो गए. राज्य में लगातार तीसरे दिन किसी संक्रमित की मौत दर्ज नहीं की गई है.
दिल्ली में 75 स्थानों पर ‘कोविडशील्ड’, छह स्थानों पर ‘कोवैक्सीन’ टीका लगाया जाएगा : अधिकारी
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोविड-19 टीकाकरण शुरू होने से दो दिन पहले बृहस्पितवार को अधिकारियों ने दिल्ली के उन 81 स्थानों की सूची जारी की, जहां टीके लगाए जाएंगे. इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 75 केन्द्रों पर 'कोविडशील्ड' जबकि छह स्थानों पर 'कोवैक्सीन' टीका लगाया जाएगा.
गर्भवती तथा दूध पिलाने वाली महिलाएं फिलहाल कोविड-19 टीके न लगवाएं: स्वास्थ्य मंत्रालय
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड-19 टीकों की विनिमयशीलता की अनुमति नहीं है और गर्भवती तथा दूध पिलाने वाली महिलाएं टीके न लगवाएं क्योंकि उन्हें अभी तक किसी भी कोरोना वायरस-रोधी टीके के क्लिनिकल ट्रायल का हिस्सा नहीं बनाया गया है.
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 420 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मध्यप्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 420 नए मामले सामने आए जिससे प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,50,429 हो गयी। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी. राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से आठ और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 3,740 हो गयी है.
झारखंड में तीन दिन से किसी संक्रमित ने नहीं तोड़ा दम, 144 नए मामले
झारखंड में कोरोना वायरस के 144 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके बाद बृहस्पतिवार को कुल मामले 1,17,384 हो गए. राज्य में लगातार तीसरे दिन किसी संक्रमित की मौत दर्ज नहीं की गई है.
स्वास्थ्य विभाग की बृहस्पतिवार रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में पिछले तीन दिनों में किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई. जिससे मरने वालों की संख्या 1048 पर स्थिर है. इसके अलावा राज्य में 1,17,384 मामलों में से 1,15,009 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.