अक्सर आपको जब चोट लग जाती है तो आपके इलाज के दौरान आपके शरीर के उस हिस्से को स्टिच किया जाता है। इससे आपकी तबियत तो ठीक हो जाती है, लेकिन वह स्टिच के निशान रह जाते हैं। ऐसे में यह निशान जीवनभर आपकी स्किन पर होते हैं तो चलिए आज हम आपको ऐसे कुछ तरीकें बताते हैं, जिनकी मदद से आप अपनी स्टिचिंग के निशानों को बेहद आसानी से गायब कर पाएंगे-
किसी भी तरह के निशान मिटाने के लिए कोको बटर भी काफी कारगर उपाय है। इसे लगाने से आपकी स्किन नम हो जाएगी और साथ ही में यह आपकी स्किन पर कोलाजेन को बढ़ने से रोकेगा। दिन में तीन बार कोको बटर से दाग वाली जगह पर मसाज करें।
अगर आप चोट के निशानों से एक सप्ताह में राहत पाना चाहते हैं तो इन दागों पर खीके का रस या फिर फेसपैक लगाएं। इससे निशान लाइट होगे।
एलोवेरा जेल वैसे भी फेस के लिए बहुत ही फायदेमंद है। एलोवेरा जेल को दाग पर लगाएं। रात को इसका इस्तेमाल करने से जल्द फायदा मिलेगा।
यह भी पढ़ें –