इस फिल्मी फैमिली में लगी बाइक रेस, बेटे से आगे निकली मम्मी- देखें Video

बॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला इन दिनों राजस्थान में अपनी फिल्म 'बच्चन पांडे' की शूटिंग कर रहे हैं. उनकी पत्नी वर्दा नाडियाडवाला (Warda Nadiadwala) और बेटे सुभान का बाइक चलाते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है.

इस फिल्मी फैमिली में लगी बाइक रेस, बेटे से आगे निकली मम्मी- देखें Video

वर्दा नाडियाडवाला (Warda Nadiadwala) का बाइक राइड वीडियो हुआ वायरल

खास बातें

  • वर्दा ने शेयर किया वीडियो
  • बाइक चलाती आईं नजर
  • बेटे के साथ कर रही थीं राइड
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) इन दिनों राजस्थान में अपनी फिल्म 'बच्चन पांडे' की शूटिंग कर रहे हैं. शूटिंग के दौरान पूरी फैमिली उनके साथ है और वह अपने तरीके से समय गुजार रहे हैं. फिल्म की शूटिंग को जैसलमेर में अंजाम दिया जा रहा है, और ऐसे में साजिद नाडियाडवाला की पत्नी वर्दा नाडियाडवाला (Warda Nadiadwala) और उनके बेटे भी वहीं पर है. वर्दा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह खुद और उनका बेटा सुभान बाइक राइड कर रहे हैं.

Newsbeep

वर्दा नाडियाडवाला (Warda Nadiadwala) ने बेटे के साथ इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है, 'शुक्रिया मेरे सबसे अच्छे दोस्त सुभान खान नाडियाडवाला. जब तुम बच्चे थे तो मैंने तुम्हें साइकिल चलानी सिखाई और तुमने मुझे बाइक चलानी सिखाई. शुक्रिया दोस्त.' इस तरह वर्दा बाइक चलानी सिखाने के लिए बेटे को थैंक्स भी कहा है. इस वीडियो में वर्दा बहुत ही शानदार अंदाज में बाइक चला रही हैं और वह सुभान के कहने पर बाइक को उनसे आगे भी दौड़ा लेती हैं. इस वीडियो को बॉलीवुड के कई सितारों ने लाइक किया है. यही नहीं, सुनील शेट्टी ने तो हार्ट वाले इमोजी बनाकर भी इस वीडियो पर कमेंट किया है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


बता दें कि 'बच्चन पांडे (Bachchan Pandey)' में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), कृति सैनन (Kriti Sanon) और जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) रोल में हैं जबकि फिल्म को फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं. अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला की एक साथ यह 10वीं फिल्म है.