वर्तमान समय की व्यस्त जिंदगी में सब लोगो के पास साइकिल चलाने का बिलकुल टाइम नहीं है सब लोग कार में आना जाना अत्यधिक पसंद करते है।
लेकिन साइकिल चलाने के फायदे आप नहीं जानते होंगे आज हम आपको बताते है की साइकिल चलाना हमारे स्वास्थय के लिए कितना फायदेमंद है। एक रिसर्च में यह पाया गया है की साइकिल चलाने से हमारे वजन में तो कण्ट्रोल होता है ही साथ में टेंसन और डिप्रेसन से भी पूर्ण्तः मुक्ति मिलती है।
साइकिल चलाना एक एरोबिक व्यायाम की तरह हो जाता है। जिससे हमे कई फायदे मिलते है इससे हार्ट की बीमारी में भी फायदा मिलता है साइकिल चलाने से डोपामाइन, सिरोटोनिन और फेनिलइथिलामीन जैसे रसायनो की उत्पति होती हैजिससे हमे खुसी महसूस होती है और टेंसन अपने आप दूर हो जाएगी। साइकिल चलाने से आपके घुटनो के दर्द से भी पूरी तरह छुटकारा मिलता है।
यह भी पढ़ें –
जानिए क्यों खतरनाक है, रात में स्मार्टफोन का इस्तेमाल !