Coronavirus India Updates: झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 152 नए मामले

Coronavirus India Updates:कोविड-19 से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या तीन लाख से कम है.

Coronavirus India Updates: झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 152 नए मामले

प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus India Updates: भारत में बुधवार को एक दिन में कोविड-19 के 15,968 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,04,95,147 हो गए. इनमें से 1,01,29,111 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.51 प्रतिशत हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 202 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,51,529 हो गई. आंकड़ों के अनुसार 1,01,29,111 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.51 प्रतिशत हो गई. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या तीन लाख से कम है. 


Coronavirus Updates:

Jan 14, 2021 08:03 (IST)
कोविड-19 टीकाकरण अभियान के पहले दिन करीब तीन लाख स्वास्थ्य कर्मियों को लगेंगे टीके
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  देश में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान के पहले दिन 16 जनवरी को करीब तीन लाख स्वास्थ्य कर्मियों को 2,934 केंद्रों पर टीके लगाए जाएंगे.
Jan 14, 2021 08:03 (IST)
राजीव गांधी अस्पताल में कड़ी सुरक्षा में रखी गईं हैं कोवैक्सीन की 20,000 खुराक
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, देश भर में कोविड-19 के खिलाफ 16 जनवरी से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान से पहले भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवैक्सीन टीके की 20,000 खुराक को दिल्ली में राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में रखा गया है.
Jan 14, 2021 08:02 (IST)
पंजाब में कोविड-19 से सात और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पंजाब में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से सात और मरीजों की मौत के बाद महामारी से प्रदेश में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5463 हो गई जबकि संक्रमण के 258 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,69,737 हो गई है.
Jan 14, 2021 08:02 (IST)
छत्तीसगढ़ में संक्रमण के 671 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 671 नए मामले सामने आए हैं तथा राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2,91,484 हो गई है.
Jan 14, 2021 08:02 (IST)
बिहार में संक्रमण के 294 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान दो और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बुधवार को 1,445 पर पहुंच गई. संक्रमण के 294 नए मामले प्रकाश में आने के साथ संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,57,629 हो गयी है.
Jan 14, 2021 06:06 (IST)
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 152 नए मामले
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 152 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 11,7,240 हो गयी.स्वास्थ्य विभाग की बुधवार रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई जिससे राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1048 पर स्थिर रही. इसमें बताया गया कि 11,7,240 संक्रमितों में से अब तक 11,4,836 ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं.