/ / ऐसे करें कालापन दूर, यह घरेलू नुस्खें अपनाकर

ऐसे करें कालापन दूर, यह घरेलू नुस्खें अपनाकर

सामान्यतः लोग सफाई करते समय कुछ अंगो की अच्छे से सफाई करना भूल जाते है। लोगों के कोहनी और घुटनों में अत्यधिक कालापन हो जाता है। कई बार इनके कालेपन की वजह से बहुत शर्मिंदगी भी महसूस होती है।घुटनों के बल बर बैठने और टेबल पर कोहनी टिकाकर रखने से ये हिस्सा पूर्ण्तः काला पड़ जाता है। कोहनी और घुटनों का इस तरह काला पड़ना एक बहुत ही आम समस्या है।

लेकिन अगर आप कोहनी और घुटनों के कालेपन से छुटकारा पाना चाहते हैं तो ये कुछ तरीके आपके लिए बहुत ही कारगर साबित हो सकते हैं। इन तरीकों को अपनाकर झटपट अपना कालापन दूर कर पाएंगे।

नींबू कोहनी और घुटने का काला रंग दूर करने के लिए नींबू और मलाई का पेस्ट जरूर लगाएं। इस पेस्ट के लिए नींबू छीलकर उसमें मलाई मिलाकर घुटनों और कोहनी पर लगाएं। नींबू के रस से त्वचा की गंदगी पूर्ण्तः दूर होगी। साथ ही उस हिस्से का कालापन भी पूरी तरह दूर हो जाएगा।

नारियल के तेल में मॉइस्चराइजिंग की भरपूर मात्रा पाई जाती है। त्वचा के लिए यह बहुत ही अच्छा होता है। ऐसे में आप नहाने से पहले अपने पूरे शरीर और कोहनी एवं घुटनों पर नारियल तेल लगाने कालापन दूर होता है। साथ ही त्वचा भी बहुत मुलायम रहती है।

यह भी पढ़ें –

डाइट में शामिल करें ये आहार, नहीं होगी बॉडी में पानी की कमी