Coronavirus India Updates: भारत में मंगलवार को करीब सात महीने में 24 घंटे में सबसे कम 12,584 कोविड-19 के नए मामले सामने आने के साथ ही देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,04,79,179, हो गए. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 167 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,51,327 हो गई. आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,01,11,294 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.49 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या तीन लाख से कम है. अभी कुल 2,16,558 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.07 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी.
Coronavirus Updates:
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 729 नए मामलेन्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 729 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2,90,813 हो गई है. मंगलवार को 94 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 945 लोगों ने पृथक-वास पूर्ण किया है. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 10 लोगों की मौत हुई है.
बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए 10 लाख टीके की पहली खेप कोलकाता हवाईअड्डे पहुंचीन्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोविड-19 टीके की करीब 10 लाख खुराक की पहली खेप मंगलवार को विशेष विमान से पुणे से यहां पहुंची. इसमें से 6.89 लाख खुराक बंगाल के लिए हैं और बाकी पड़ोसी राज्यों के लिए है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
देश के कई राज्यों में कोविड-19 के नए मामलेदेश के कई राज्यों में कोविड-19 के नए मामले सामने आए और खतरनाक वायरस के संक्रमण से मरीजों की मौतें हुई है. केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 5,507 नए मामले सामने आए हैं. नए संक्रमित मरीजों में ब्रिटेन से लौटा एक व्यक्ति भी शामिल है.राज्य सरकार ने यह जानकारी दी.