/ / चेहरे की थकावट दूर करने के लिए अपनाएँ ये आसान टिप्स

चेहरे की थकावट दूर करने के लिए अपनाएँ ये आसान टिप्स

आज के टाइम में चाहे वो लड़की है या लड़का हर किसी की चाहत जवां एवं चमकदार त्वचा पाना है। लेकिन इस प्रदूषित हवा एवं वातावरण में इस तरह की त्वचा पाना एक सपने के जैसा लगता है। साथ ही दूसरी वजह है आज के लाइफस्टाइल एवं ऑफिस के काम का बोझ, इस बोझ की वजह से आँखों के नीचे काले घेरे तथा थकावट वाली त्वचा एक आम बात हो गयी है। आज हम यहाँ आपको बता रहें हैं कुछ ऐसे कारगर तरीके जिनसे आप पा सकते हैं ग्लोइंग एवं एकदम तरोताज़ा स्किन:

आँखों की थकावट दूर करने के लिए इस्तेमाल करें ग्रीन टी बैग –
आंखों की थकावट भी आपके चेहरे को खराब कर देती है। इसे दूर करने के लिए दो टी-बैग्स 1 से 2 घंटे के लिए फ्रीज़ में रख दें। अब इन टी-बैग्स को आंखें बंद करके 10  से 15 मिनट के लिए अपनी पलकों पर रखें। इससे आंखों की थकान दूर हो जाती है ।

प्राकृतिक मास्क-

चेहरे की थकावट को दूर करने के लिए प्राकृतिक चीजों के मास्क का इस्तेमाल करें। यह चेहरे को तरोताज़ा करने में मदद करता है। इसके लिए गुलाब की पंखुड़ियों के मास्क का इस्तेमाल किया जा सकता है। या हम फ्रूट मास्क जैसे कि पपीता या केले के मास्क का भी प्रयोग कर सकते हैं।

चेहरे की त्वचा को नम रखने के लिए मॉइश्चराइजर का प्रयोग-

चेहरे की थकावट दूर करने के लिए अगर आप किसी तरह के मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रही हैं तो उससे पहले मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना ना भूलें।

खाएं प्रोटीन से भरपूर ये भोजन, अगर आप हैं शाकाहारी !