दिल्ली में 5 स्टार होटल के पास नाबलिग लड़की से रेप की कोशिश, कड़ी मशक्त के बाद आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के सबसे सुरक्षित कहे जाने वाले नई दिल्ली इलाके में 16 साल की नाबलिग लड़की के साथ छेड़खानी की घिनौनी वारदात हुई.

दिल्ली में 5 स्टार होटल के पास नाबलिग लड़की से रेप की कोशिश, कड़ी मशक्त के बाद आरोपी गिरफ्तार

नाबलिग लड़की के साथ छेड़खानी करने का आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली:

दिल्ली के सबसे सुरक्षित कहे जाने वाले नई दिल्ली इलाके में 16 साल की नाबलिग लड़की के साथ छेड़खानी की घिनौनी वारदात हुई. जहां आरोपी लड़की को बहला-फुसलाकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चाणक्यपुरी इलाके में लाता है और सुनसान जगह पर उसके साथ गलत हरकत करता है. इसी दौरान उस नाबलिग के कपड़े फट जाते हैं..और आरोपी चाकू दिखाकर उससे लूटपाट कर फरार हो जाता है.

Newsbeep

नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी ईश सिंघल ने बताया कि 16 साल की लड़की नालंदा, बिहार से भागकर 22 दिसंबर को ट्रेन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आई थी. पीड़िता के पास एक बैग था.उसमें चार हजार रुपये व कागजात थे. लड़की को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाना था. उसने वहां मिले एक युवक से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के बारे में पूछा तो आरोपी युवक ने बताया कि वह उसे ट्रेन से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन नहीं जाया जा सकता. वह बस से उसे वहां ले जा सकता है. आरोपी, पीड़िता को बस से ले जाने लगा और पुरानी दिल्ली ले जाने की बजाय ताज होटल के पास स्थित सरदार पटेल मार्ग ले गया और और वहां से वह उसे होटल के सामने जंगल में ले गया..यहां पर आरोपी ने चाकू दिखाकर लड़की से उसका बैग लूट लिया और कपड़े फाड़कर रेप करने की कोशिश की..लेकिन पीड़िता ने शोर मचा दिया  और आरोपी वहां से भाग गया

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


पीड़िता के बयान पर 24 दिसंबर को चाणक्यपुरी थाने में अपहरण, पोक्सो व छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ और  एसीपी प्रज्ञा आनंद की देखरेख में टीम बनाई गई जिसने जांच के बाद आरोपी नीतू (27) को ताज होटल के पास से 8 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया..आरोपी मूल रूप से राजस्थान के धौलपुर का रहने वाला है और पिछले पांच वर्ष से दिल्ली में रहकर मजदूरी कर रहा था..आरोपी के पास से लुटा गया सामान भी बरामद कर लिया है.