/ / जानकर हैरान रह जाएंगे आप, लौंग से मिलते है ये फायदे

जानकर हैरान रह जाएंगे आप, लौंग से मिलते है ये फायदे

लौंग को लोग अक्सर कई तरह से इस्तेमाल करते हैं। कभी इसे चाय में डालकर पीते हैं तो कभी सब्जी या चावल में डालकर इस्तेमाल करते हैं। हर रूप में लौंग आपके लिए लाभकारी ही होती है। तो चलिए जानते हैं इससे प्राप्त होने वाले कुछ लाभों के बारे में-

अगर आपके सिर में दर्द है तो आप पानी में तीन से चार लौंग उबालें और फिर उस पानी का सेवन करें। आपको तुरंत लाभ प्राप्त होगा।

कई बार आंखों के सफेद हिस्से में रोग हो जाता है। ऐसे में तांबे के बर्तन में लौंग पीस कर और उसमें थोडा शहद मिला कर खाएं। आपको काफी आराम मिलेगा।

लौंग का तेल से मुंहासे के रोगियों को फायदेमंद साबित होता है। यह झुर्रियों में, उम्र बढने के प्रभाव को कम करने में भी लाभकारी है। लौंग के तेल से चेहरे की कायाकल्प हो जाती है।

यह भी पढ़ें –

जानिए रामबाण नुस्खा, कील मुहांसों से छुटकारा पाने के लिए !