SSC ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2018 का अंतिम परिणाम किया घोषित, 13 जनवरी को जारी होगी मार्कशीट

SSC Junior Engineer Exam 2018 Final Result: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर इंजीनियर (JE) परीक्षा 2018 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है.

SSC ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2018 का अंतिम परिणाम किया घोषित, 13 जनवरी को जारी होगी मार्कशीट

SSC ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2018 का अंतिम परिणाम किया घोषित.

नई दिल्ली :

SSC Junior Engineer Exam 2018 Final Result: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर इंजीनियर (JE) परीक्षा 2018 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है. SSC JE परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध है. SSC ने कहा कि नियुक्ति के लिए कुल 1840 उम्मीदवारों का चयन किया गया है.

परीक्षा के लिए उपस्थित हुए सभी उम्मीदवारों के डिटेल में अंक, चाहें चयनित हैं या नहीं, एसएससी की वेबसाइट पर 13 जनवरी को अपलोड किए जाएंगे. अंकों को डाउनलोड करने का विकल्प 12 फरवरी तक उपलब्ध होगा.

SSC JE Exam Final Result

Newsbeep

उम्मीदवार अपने पंजीकरण संख्या और पंजीकृत पासवर्ड का उपयोग करके अपने नंबर चेक कर सकते हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


आयोग ने कहा है कि अगर किसी उम्मीदवार का फाइनल सेलेक्शन होता है और अंतिम परिणाम घोषित होने के एक वर्ष की अवधि के भीतर आयोग या संबंधित उपयोगकर्ता विभाग से कोई संचार प्राप्त नहीं करता है, तो उसे इस बारे में तत्काल उपयोगकर्ता विभाग को सूचित करना चाहिए.