CBI जांच में खुलासा- UP के जूनियर इंजीनियर ने किया 70 बच्चों का यौन शोषण, HIV होने का शक

जानकारी के मुताबिक CBI की अब तक जांच के अनुसार अब तक 70 से ज्यादा बच्चों का यौन शोषण किया गया.

CBI जांच में खुलासा- UP के जूनियर इंजीनियर ने किया 70 बच्चों का यौन शोषण, HIV होने का शक

आरोपी के मानसिक,HIV और पीडोफाइल टेस्ट भी हुए (तस्वीर: प्रतीकात्मक)

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में सरकारी जूनियर इंजीनियर द्वारा बच्चों के यौन शोषण मामले में खुलासा हुआ है, आरोपी इंजीनियर ने 50 नहीं बल्कि 70 से ज्यादा बच्चों के साथ दुराचार किया है. जानकारी के मुताबिक CBI की अब तक जांच के अनुसार अब तक 70 से ज्यादा बच्चों का यौन शोषण किया गया.चिंता की बात ये है कि जिन बच्चों के साथ यौन शोषण किया गया है कि उनमें HIV होने का शक है. पीड़ित बच्चों में 4 साल से लेकर 22 साल तक के युवक शामिल हैं. पीड़ित लोगों में राम भवन के अपने रिश्तेदारों के बच्चे भी शामिल हैं. 

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 13 और मौत, 699 नये संक्रमित मिले

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गिरफ्तार जूनियर इंजीनियर राम भवन के टेस्ट दिल्ली के एम्स में हो रहे हैं. 8 डॉक्टरों की टीम राम भवन के अनेक परीक्षण कर रही है जिससे यौन शोषण से बच्चों को आने वाली बीमारी से बचाया जा सके. राम भवन के मानसिक,एचआईवी और पीडोफाइल टेस्ट भी किए जा रहे हैं.  इन टेस्टों से जहां राम भवन पर कानूनी शिकंजा कस सकेगा वहीं बच्चों को संभावित बीमारियों से छुटकारा दिलाया जा सकेगा. 

Newsbeep

यूपी : अब 50 बच्चों के यौन शोषण के आरोपी जेई के ग्राहकों पर सीबीआई की नजर

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


बताते चलें कि पिछले साल नवंबर महीने में उत्तर प्रदेश एक जूनियर इंजीनियर को गिरफ्तार किया था. जो बच्चों के साथ यौन शोषण करता था और कथित तौर पर उसकी वीडियो और फोटोग्राफी भी किया करता था. गिरफ्तारी के दौरान इंजीनियर के पास से आठ मोबाइल फोन, करीब आठ लाख रुपये की नकदी, सैक्‍स टॉयज, लैपटॉप और बड़ी मात्रा में चाइल्‍ड सेक्‍स एब्‍यूस मटेरियल बरामद किए गए थे. आरोपी ने जांचकर्ताओं को बताया है कि इस करतूत को लेकर  मोबाइल फोन या इलेक्‍ट्रॉनिक गेजेट्स का लालच देकर बच्‍चों का मुंह बंद रखता था. उसने करीब 10 साल तक बच्चों का शोषण किया.