Bhojpuri: भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव के नए रोमांटिक सॉन्ग का धमाल, रिलीज होते ही Video वायरल

भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का यह गाना सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है.

Bhojpuri: भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव के नए रोमांटिक सॉन्ग का धमाल, रिलीज होते ही Video वायरल

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने मचाई धूम

नई दिल्ली:

भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) फिल्मों के साथ-साथ अपने वीडियो सॉन्ग से भी खूब धमाल मचाते हैं. फैन्स को वो नियमित अंतराल पर नए गानों की सौगात देते हैं. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का हाल ही में एक रोमांटिक सॉन्ग रिलीज हुआ है, जो यूट्यूब पर खूब धूम मचा रहा है. खेसारी लाल यादव के इस भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) का नाम 'जा जा जान भुला जइह' (Ja Ja Jaan Bhula Jaiha) है. खेसारी का यह गाना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.

Nora Fatehi ने कोरियोग्राफर संग 'बॉडी' सॉन्ग पर यूं किया जोरदार डांस, बार-बार देखा जा रहा Video

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे अभी तक 55 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने में खेसारी का पूरी तरह से मॉर्डन लुक नजर आ रहा है. गाने में उनके अंदाज और स्टाइल की फैन्स कॉमेंट के जरिए खूब तारीफ कर रहे हैं. खेसारी लाल यादव का यह नया सॉन्ग 12 दिसंबर को स्पीड रिकॉर्ड्स भोजपुरी यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज किया गया था.

Newsbeep

Nora Fatehi ने कोरियोग्राफर संग 'बॉडी' सॉन्ग पर यूं किया जोरदार डांस, बार-बार देखा जा रहा Video

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के गाने  'जा जा जान भुला जइह' (Ja Ja Jaan Bhula Jaiha) के बोल अजित हलचल ने लिखे हैं, जबकि आशीष वर्मा ने इसमें म्यूजिक दिया है. खेसारी ने गाने में अपनी आवाज देने के साथ-साथ एक्ट भी किया है.