हम दैनिक जीवन में दूध की चाय पीते हैं लेकिन, क्या आपको पता है बिना दूध की चाय (काली चाय) कितनी लाभकारी और असरदार है। यह चाय सेहत के लिए बढिय़ा तो होती है साथ ही बीमारियों को दूर भगाने में भी कामयाब होती है। ज्यादातर लोग चाय में दूध मिलाकर पीते हैं, दूध में चिकनाई की अच्छी खासी मात्रा होती है, यह चिकनाई सीधे दिल पर असर करती है ओर ब्लड सर्कुलेशन में अवरोधक होती है ब्लड सर्कुलेशन की गति धीमी होने से हार्ट अटैक का खतरा होता है, काली चाय से ऐसे कई फायदे हैं जिनको जानकर आप भी चौंक जाएंगे..
दिल की बीमारी वालों के लिए काली चाय बहुत फायदेमंद होती है। काली चाय हार्ट ब्लॉकेज को खोलती है और नॉर्मल लोगों के लिए भी फायदेमंद है। काली चाय दिल पर खून जमने से रोकती है और हार्ट ब्लड सर्कुलेशन को बैलेंस में रखती है।
इससे दिल पर खून नहीं जमता है और हार्ट अटैक जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है। महिलाओं के लिए भी काली चाय बहुत फायदेमंद होती है। महिलाओं में स्तन कैंसर, बच्चेदानी में कैंसर, माहवारी के दौरान या बाद होने वाली कई गंभीर बीमारियां, जैसे रोगों पर काबू पाने के लिए चाय बहुत फायदेमंद होती है।
काली चाय ब्लॉक नसों को खोलने का काम करती है और खून को गाड़ा होने से रोकती है, और कई बीमारियों के खतरे से बचाती है। काली चाय घरेलू डॉक्टर का काम भी करती है। खांसी, जुकाम, सर्दी जैसे रोगों में काली चाय पीने से फौरन लाभ मिलता है।
यह भी पढ़ें –