'सभी लोगों को मुफ्त लगाए जाएं कोरोना वैक्सीन', केंद्र सरकार से अरविंद केजरीवाल की मांग

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक के दौरान डॉ हर्षवर्धन से मांग की थी कि दिल्ली और देश के सभी राज्यों को कोरोना वैक्सीन मुफ़्त दी जाए.

'सभी लोगों को मुफ्त लगाए जाएं कोरोना वैक्सीन', केंद्र सरकार से अरविंद केजरीवाल की मांग

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की केंद्र सरकार से बड़ी मांग
  • सभी लोगों को लगवाए जाएं फ्री कोरोना वैक्सीन
  • दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की गुजारिश
नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने केंद्र सरकार से मांग की है कि 'कोरोना वैक्सीन' (Coronavirus Vaccine) सभी देशवासियों को मुफ़्त लगवाई जाए. इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक के दौरान डॉ हर्षवर्धन से मांग की थी कि दिल्ली और देश के सभी राज्यों को कोरोना वैक्सीन मुफ़्त दी जाए. केंद्र सरकार ने कहा है कि पहले चरण में हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी.

गुरुवार को ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यूके से आ रही फ्लाइट पर प्रतिबंध 31 जनवरी तक बढ़ाने की मांग की थी. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के साथ राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की हुई बैठक के दौरान भी यह मांग उठाई थी लेकिन केंद्र सरकार ने ऐसा नहीं किया और 8 जनवरी से ब्रिटेन से फ्लाइट सर्विस शुरू कर दी.

फ्रंटलाइन वर्कर्स की श्रेणी में शामिल दिल्ली के शिक्षक, कोरोना का टीका लगवाने में मिलेगी प्राथमिकता

इसके बाद दिल्ली सरकार ने ब्रिटेन में नए कोरोनावायरस स्ट्रेन के बीच वहां से भारत आने वाली फ्लाइट फिर शुरू होने पर अहम आदेश जारी किया. दिल्ली सरकार के आदेश के मुताबिक यूके से आने वाले सभी यात्रियों का दिल्ली एयरपोर्ट पर RT-PCR टेस्ट अनिवार्य रूप से किया जाएगा और इसका खर्चा भी वही यात्री देंगे.

ब्रिटेन से आए यात्रियों का दिल्ली एयरपोर्ट पर जांच को लेकर हंगामा, कहा- "हम अब इस बकवास को नहीं ले सकते"

Newsbeep

केजरीवाल सरकार ने केंद्र की SoP से अलग हटकर नए निर्देश भी जारी किए, जिसके मुताबिक जो यात्री नेगेटिव पाए जाएंगे, उन्हें 7 दिन के लिए इंस्टिट्यूशनल क्वारन्टीन किया जाएगा और फिर 7 दिन के लिए होम क्वारन्टीन किया जाएगा. दिल्ली सरकार ने यह आदेश ट्रायल बेसिस पर 14 जनवरी तक के लिए जारी किया है.

वीडियो- UK से आए मुसाफिर एयरपोर्ट पर परेशान, घंटों तक करते हैं टेस्ट का इंतजार

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com