बढ़ती महंगाई के कारण गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों को अपना गुजर बसर करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है: राहुल गर्ग

पंचकुला: हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल युवा इकाई की एक मीटिंग सैक्टर 7 में प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग का मुख्य बिंदु बढ़ रहे पेट्रोल व डीजल के रेटों पर रहा। प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग ने उपस्थित व्यापारी प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज दिन प्रति दिन पेट्रोल व डीजल के रेटों में भारी भरकम वृद्धि हो रही है। उसका सीधा असर आम जनता पर पड़ रही है। पेट्रील व डीजल के रेट बढ़ने से ट्रांस्पोर्ट व यातायात महंगी हो रही है ट्रांसपोर्ट महंगी होने से डेली रूटीन का सामान भी आम उपभोगक्ता की पहुंच से बाहर हो रहा हैं।

पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों से डेली रूटीन का सामान भी आम उपभोगक्ता की पहुंच से बाहर हो रहा हैं: राहुल गर्ग |

प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग ने यह भी कहा कि बढ़ती महंगाई के कारण गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों को अपना गुजर बसर करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि एक ओर तो कोरोना महामारी के कारण इनकी आजीविका के सभी स्त्रोत बंद हो गई है वह दूसरी ओर नए रोजगार न मिलने से परिवार का पालन-पोषण करना बहुत मुश्किल हो गया हैं। प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग ने केंद्र सरकार से मांग की है कि जो कोरोना महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी व रोड़ सेस बढ़ाया गया था उसे कम किया जाए तथा पेट्रोल व डीजल पर टैक्स कम करके जीएसटी के दायरे में लाया जाए। ताकि देश के आम जनता को कोरोना माहामारी में महंगाई की मार से राहत मिल सकें। इस  मौके पर व्यापार मंडल जिला प्रधान बोबी सिंह, युवा व्यापार मंडल प्रदेश सचिव कृष्ण कुमार, प्रैस सचिव रोहित शर्मा, कानूनी सहलाकार वैभव जैन, कार्यकारी सदस्य विवेक सिंगला, आशीष वालिया, सुमित मित्तल, रजत गोयल, नितेष हाण्डा आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।

Leave a Reply