/ / अगर करेंगे ये उपाय, जल्द जुडेगी टूटी हुई हड्डी

अगर करेंगे ये उपाय, जल्द जुडेगी टूटी हुई हड्डी

कभी-कभी खेलते हुए, स्कूटर चलाते हुए या फिर कहीं आते-जाते समय दुर्घटनावश किसी को भी चोट लग सकती है। ऐसे में हड्डी का टूट जाना कोई नई बात नहीं है, लेकिन हड्डी टूटने के बाद आपको असहनीय दर्द का सामना तो करना पडता ही है, साथ ही कभी-कभी हडडी को जुडने में भी काफी वक्त लगता है। चलिए आज हम आपको ऐसे कुछ तरीकें बताते हैं, जिनकी मदद से आपको अपनी टूटी हुई हडडी को जल्द जोड पाने में मदद होगी, साथ ही आपको दर्द में भी काफी आराम मिलेगा-

उड़द दाल की दाल को धूप में सूखा कर पीसकर पेस्ट बना लें। इससे टूटी हुई हड्डी पर लगाकर पट्टी बांध लें। इस उपचार को करने से आपकी टूटी हड्डी जल्दी जुड़ जाएगी।

2 चम्मच देसी घी, 1 चम्मच गुड़ और 1 चम्मच हल्दी को मिलाकर 1 कप पानी में उबाल लें। इसे ठंडा करने के बाद पी लें। दिन में 2 बार इसे पीने से आपकी टूटी हुई हड्डी जल्दी जुड़ जाएगी।

1 पीसे हुई प्याज में 1 चम्मच हल्दी मिलाकर साफ कपड़े में बांध लें। इसके बाद कपड़े को तिल के तेल में गर्म करके टूटी हुई हड्डी पर सिकांई करें। दिन में 2 बार इसी तरह हड्डी की सिकांई करने से आपको दर्द से भी आराम मिलेगा और हड्डी भी जुड़ जाएगी।

मुलेठी, मंजीठ और खटाई का लेप बना लें। इसके बाद इसे टूटी हुई हड्डी पर लगाकर पट्टी बांध लें। इससे आपकी हड्डी जल्दी जुड़ जाएगी।

यह भी पढ़ें-

अवसाद से बचना है तो खाएं टमाटर