अपने आप को समाजसेवी बताने वाला आलमजीत सिंह मान असल में भू माफिया अब हुआ अंडरग्राउंड

चंडीगढ़:,दूसरों को लगातार भू माफिया कहने वाला व  खुद को समाजसेवी बता आये दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आमजन की सहानुभूति व राजनीतिक सरंक्षण के तहत बचने वाला *आलमजीत अब बेनकाब ,खुद भू माफिया हुए साबित व पेश नहीं होकर हो गया अंडरग्राउंड
मोहाली क्राइम ब्रांच कर रही तलाश |
अपनी मांग पर एस आई टी गठित करवा कर अब उसी एस आई टी द्वारा वांछित,  पुलिस के आला अधिकारियों कुलदीप चहल व हरमन दीप के खिलाफ प्रेस कांफ्रेंस कर आरोपित करने वाले आलम जीत सिंह मान के खिलाफ एस आई टी क्राइम ब्रांच मोहाली द्वारा अरेस्ट वारंट पर स्पष्टीकरण जारी |
मनमोहन शर्मा असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल क्राइम ने हाई कोर्ट में  एफिडेविट देकर स्पष्टीकरण दिया कि 2 नवम्बर वाले केस में आलम जीत सिंह मान के खिलाफ लुक आउट नोटिस   जारी हुए थे, उनको आलमजीत की इंटेरोगेशन चाहिए व  उनपर कम्प्लाइन्स की जानी चाहिए ,
गौरतलब है कि एफ आई आर 267 के तहत 420,406 व रजिस्ट्रेशन एक्ट 82 के तहत आलमजीत के खिलाफ गम्भीर आरोप लगे थे लेकिन राजीनीतिक दबाव व प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आलमजीत ने अपनी अरेस्ट पर हाई कोर्ट से  48 घण्टे का प्री अरेस्ट नोटिस ले लिया था ,जिस पर आज मनमोहन शर्मा असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल क्राइम फेस 4 मोहाली  ने स्पष्टीकरण दिया कि  2 नवम्बर वाले केस में आलम जीत सिंह मान के खिलाफ अरेस्ट वारंट  जारी हुए थे  व 1 जनवरी को  48 घण्टे का पेश होने का  भी  नोटिस भी जारी कर दिया था लेकिन अब  आलमजीत सिंह मान  अंडरग्राउंड ही गया है ताकि अरेस्ट से बच पाए , जिक्र योग है कि आलमजीत को कभी भी हाई कोर्ट  से  स्टे नहीं मिला बल्कि सिर्फ 48 घण्टे प्री अरेस्ट के नोटिस की हिदायत हाई कोर्ट के आदेशानुसार मानी जा रही है।

Leave a Reply