/ / सेहतमंद रहने के लिए करें तुलसी का सेवन, जानिए इसके फायदें

सेहतमंद रहने के लिए करें तुलसी का सेवन, जानिए इसके फायदें

जानिए तुलसी के पत्ते खाने के फायदे –

तनाव : दूध और तुलसी का सेवन करने से नर्वस सिस्टम भी ठीक रहता है। इसे पीने से तनाव दूर होता है।

किडनी स्टोन : अगर किसी व्यक्ति की किडनी में स्टोन है तो इस दूध का सेवन करें। इसका सेवन करने से स्टोन धीरे-धीरे गलना शुरू हो जाएगा।

सिरदर्द : अगर किसी को ज्यादातर सिरदर्द की शिकायत रहती है तो तुलसी और दूध के फेटकर हर रोज पीएं। इससे सिरदर्द से काफी राहत मिलेगी।

सांस सम्बंधी रोग : जिन लोगों को सास सम्बंधी कोई बीमारी है तो वह भी इस दूध का सेवन करें। इसे पीने से आपको काफी आराम मिलेगा।

हृदय को रखें स्वस्थ : अगर किसी व्यक्ति को हृदय रोग है तो ऐसे लोगों को सुबह खाली पेट दूध और तुलसी का सेवन करें।

क्या आप भी हैं पथरी के रोगी, तो ज़रा इसे पढ़िए जनाब