
रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) ने प्रियंका चोपड़ा के गाने पर किया पोल डांस
खास बातें
- रुबिना दिलैक ने प्रियंका चोपड़ा के गाने पर किया पोल डांस
- मोनालिसा भी साथ देती आईं नजर
- रुबिना दिलैक का वीडियो भी खूब हो रहा है वायरल
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) इन दिनों बिग बॉस 14 में नजर आ रही हैं. अपनी एक्टिंग से तो उन्होंने लोगों का दिल जीता ही है, साथ ही वह बिग बॉस 14 में भी अपने अंदाज से खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं. रुबिना दिलैक का बिग बॉस 14 से जुड़ा एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह प्रियंका चोपड़ा के 'बब्ली बदमाश' सॉन्ग पर पोल डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं. उनका डांस देख उनके पति अभिनव शुक्ला भी बाद में आकर डांस करना शुरू कर देते हैं. रुबिना दिलैक ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है, जिसे अभी तक आठ लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
यह भी पढ़ें
Bigg Boss 14: क्या मेकर्स ने अर्शी खान को सौंपा है Rubina Dilaik को तंग करने का जिम्मा? खुली पोल
Bigg Boss 14: रुबिना दिलैक और अभिनव के बीच आई दरार, पति ने कही ऐसी बात कि रोने लगीं एक्ट्रेस- देखें Video
Bigg Boss 14: अभिनव शुक्ला के परिजनों ने कहा गर्व है बहूरानी पर, रुबिना दिलैक हुईं इमोशनल- देखें Photos
रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) वीडियो में मरून बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आ रही हैं, जिसमें उनका लुक भी काफी जबरदस्त लग रहा है. वहीं, पोल डांस करते हुए उनका अंदाज भी देखने लायक है. उनके अलावा शीशे की दूसरी तरफ मोनालिसा भी डांस करती हुई नजर आईं. रुबिना दिलैक ने अपना यह वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर तीन लाख फॉलोअर्स के पूरे होने की भी जानकारी दी. रुबिना दिलैक ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "हमने कर दिखाया, हमारे आखिरकार तीन मिलियन फॉलोअर्स हो गए. इसके लिए आप लोगों के प्यार, समर्थन और ट्रेंड्स का धन्यवाद."
बता दें, एक्ट्रेस रूबिना दिलैक (Rubina Dilaik) ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. रुबिना दिलैक ने टीवी सीरियल छोटी बहू के जरिए अपनी जबरदस्त पहचान बनाई थी. इस सीरियल के जरिए ही उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा. छोटी बहू के दो सीजन में आने के बाद रुबिना दिलैक ने 'शक्ति: अस्तित्व का एहसास' में मुख्य भूमिका अदा की, जिसमें उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया. शक्ति के बाद से ही रुबिना दिलैक बिग बॉस 14 में नजर आ रही हैं.