
लड़की ने साड़ी पहनकर लगाई गजब की गुलाटी, Stunt देख लोगों के उड़े होश
जिनका अभी भी ये मानना है कि लड़कियां, लड़कों की बराबरी नहीं कर सकती, उनके लिए एक लड़की ने नई मिसाल कायम कर दी है. इस लड़की ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिसे देखकर हर कोई यही कहेगा कि लड़कियां कुछ भी कर सकती हैं. लड़कियां किसी भी मामले में लड़कों से कम नहीं हैं. बल्कि इस लड़की ने तो वो कर दिखाया है, जिसको देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की साड़ी पहनकर गजब के स्टंट करती दिखाई दे रही है. इस लड़की का नाम पारुल अरोड़ा (Parul Arora) है. इस वीडियो को अपर्णा जैन (Aparna Jain) नाम की एक महिला ने अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, जब कोई जिमनास्ट साड़ी पहनकर फिल्प्स (Flips) करती है.'
यह भी पढ़ें
Deepika Singh ने व्हाइट टॉप और शॉर्ट्स में 'पिया पिया' सॉन्ग पर किया डांस, Video खूब मचा रहा है धूम
पाकिस्तान में चिड़ियाघर से भागा शुतुरमुर्ग, सड़क पर लगाई दौड़ तो हुआ कुछ ऐसा - देखें पूरा Video
Kundali Bhagya की 'प्रीता' यानी श्रद्धा आर्या ने रेड कलर की साड़ी पहनकर 'सोना सोना' गाने पर दिया गजब का एक्सप्रेशन, देखें Video
When a gymnast does flips in a saree.
— Aparna Jain (@Aparna) January 7, 2021
Watched it thrice just to see how the saree defied gravity. #ParulArora#ownitpic.twitter.com/tOxzqUOA7H
ये वीडियो देखकर हर कोई हैरान है, आप खुद इस वीडियो में देखिए कैसे पारुल नाम की ये लड़की साड़ी पहनकर हवा में गजब की गुलाटियां मार रही है. इसे देखकर आप भी यही सोचने लगेंगे कि भला कोई लड़की ऐसा भी कर सकती है. बल्कि, शायद अबतक आपने किसी और को साड़ी पहनकर ऐसे हवा में फ्लिप्स करते हुए नहीं देखा होगा.
ये वीडियो देखर तो सभी समझ गए होंगे कि महिलाएं वह सब कुछ कर सकती हैं जो पुरुष कर सकते हैं. महिलाएं बहुत से ऐसे काम भी कर सकती हैं, जो पुरुष नही कर सकते हैं. आपको बता दें कि कुछ समय पहले पारुल का एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो साड़ी पहनकर फ्रंट फ्लिप करते हुए नज़र आईं थीं. उनके इस वीडियो को भी लोगों की काफी तारीफ मिली थी.