
Qubool Hai 2छ 'कुबूल है 2' एक्ट्रेस सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) ने अपनी दोस्त सृष्टि रोड के साथ खेला यह फनी गेम
खास बातें
- सुरभि ज्योती का इंस्टाग्राम पोस्ट हुआ वायरल
- सुरभि ज्योती ने अपनी दोस्त सृष्टि रोड के साथ खेला फनी गेम
- सुरभि ज्योती कुबूल है 2 की शूटिंग में खासा व्यस्त हैं
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) इन दिनों 'कुबूल है 2 (Qubool Hai 2)' की शूटिंग में खासा व्यस्त हैं लेकिन फिर भी वह अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर फैन्स के लिए फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में सुरभि ज्योती (Surbhi Jyoti) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो किया है जिसमें वह खास दोस्त सृष्टि रोड के साथ फनी गेम खेलते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो में सुरभि और सृष्टि अपनी रियल लाइफ में कैसी हैं उस पर गेम खेलती नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें
सुरभि ज्योति 'कुबूल है 2' की शूटिंग के लिए पहुंची सर्बिया, यूं मस्ती में डांस करती आईं नजर- देखें Video
TV की इच्छाधारी 'नागिन' सर्बिया में 'कुबूल है 2' की कर रही हैं शूटिंग, यूं चिल करती आईं नजर- देखें Video
TV की 'नागिन' सुरभि ज्योति ने हेयरस्टाइल बनवाते हुए यूं दिये एक्सप्रेशंस, बार-बार देखा जा रहा है Video
सुरभि के इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और रिएक्शन भी दे रहे हैं. आपको बता दें कि सुरभि के इस वीडियो को अब तक 2 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि सुरभि का कोई वीडियो इतना वायरल हुआ है. इससे पहले भी उनके कई वीडियो इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर चुके हैं, कुछ दिन पहले एक्ट्रेस सर्बिया में अपनी शो कुबूल है 2 की शूटिंग कर रही थीं और वहां से अकसर फोटो और वीडियो शेयर करती थी.
बता दें कि सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) ने एक्टिंग की दुनिया में 'कुबूल है' (Qubool Hai) सीरियल से कदम रखा था. खास बात तो यह है कि इस सीरियल से भी सुरभि ज्योति ने अपार लोकप्रियता हासिल की थी. इसमें सुरभि ने जोया का किरदार निभाया था. सीरियल में सुरभि ज्योति ने करण सिंह ग्रोवर के साथ लीड रोल किया था, दोनों की जोड़ी को फैन्स का जमकर प्यार मिला था. इसके बाद सुरभि ज्योति 'नागिन 3' में नजर आईं. अब वह 'कुबूल है 2 (Qubool Hai 2)' से फैन्स के दिलों में एक बार फिर दस्तक देने जा रही हैं.