/ / इन कारणों से आपको भी हो सकती है खट्टे डकार की समस्या

इन कारणों से आपको भी हो सकती है खट्टे डकार की समस्या

ज्यादातर खाना खाने के बाद डकार आता है और डकार आने का मतलब है की खाना पांच गया लेकिन कई बार गलत खान पान के कारण हमें खट्टी डकारे आनी लगती है। खट्टी डकार के कारण हमें कई बार दूसरो के सामने शर्मिंदा होना पड़ता है। आज हम आपको खट्टे डकार आने के क्या कारण होते हैं।

कई बार हम अपना मन पसंद खाने को जरूरत से ज्यादा खा लेते है। जिस वजह से आपको बाद में खट्टे डकार आने लगते हैं।

बदहजमी और पेट में इंफेक्शन होने के कारण भी आपको खट्टे डकार की प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है।
ज्यादा मसालेदार भोजन और ध्रूमपान का ज्यादा सेवन करने से खट्टे डकार आने लगते हैं।

जानिए हाई ब्लड प्रेशर के कारण के बारे में