महाराष्ट्र में कोविड-19 के 4,382 नए मामले, 2,570 लोग ठीक हुए, 66 और मौतें हुईं

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संक्रमण के कारण राज्य में 66 और मौतें हुईं, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 49,825 हो गई.

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 4,382 नए मामले, 2,570 लोग ठीक हुए, 66 और मौतें हुईं

राज्य में अब कोरोना वायरस के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 50,808 हो गई है. (फाइल फोटो)

मुंबई :

महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 4,382 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 19,54,553 हो गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संक्रमण के कारण राज्य में 66 और मौतें हुईं, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 49,825 हो गई. अधिकारी ने बताया कि दिन में 2,570 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में बीमारी से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 18,52,759 तक पहुंच गई. इसके साथ ही, राज्य में अब कोरोना वायरस के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 50,808 हो गई है.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की एंट्री, वैक्सीनेशन की तैयारियां तेज

अधिकारी ने बताया कि मुंबई महानगर में दिन के दौरान संक्रमण के 795 मामले सामने आए, जिसने महानगर में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 2,96,320 हो गई, जबकि आठ और मरीजों की संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 11,155 हो गई. उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड-19 का पता लगाने के लिए की गईं जांचों की संख्या बढ़कर 1,31,34,019 हो गई है.

Newsbeep

Video: देश के सभी जिलों में टीकाकरण का ड्राई रन 8 जनवरी को

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com




(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)