/ / सनी लियोन ने शेयर किया अपकमिंग वेब सिरीज के एक्शन सीन का बिहाइंड द विडियो

सनी लियोन ने शेयर किया अपकमिंग वेब सिरीज के एक्शन सीन का बिहाइंड द विडियो

सनी लियोन लॉस एंजेलिस से वापस मुंबई लौटकर अब अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को पूरा करती नजर आ रही है। लाकडाउन के समय में सनी अपने परिवार के साथ लॉस एंजेलिस में अपने घर पर समय बिताती नजर आ रही थी। वहीं अब सनी दोबारा मुंबई लौटकर अपने अपकमिंग सिरीज और फिल्मों की शूटिंग मे जुट गई है।

इस वक्त सनी एमएक्स प्लेयर के अपकमिंग सिरीज ‘अनामिका’ की शूटिंग में व्यस्त नजर आ रही है ‌। जिसके बिहाइंड द सीन्स विडियो और सेट पर की जा रही मस्ती के विडियो को सनी शेयर करती नजर आती है। वहीं आज सनी ने सिरीज के डायरेक्ट विक्रम भट्ट के साथ शूट किए गए एक्शन सीन्स और उसके बिहाइंड द सीन्स विडियो को शेयर किया साथ ही प्रॉपर मिले टेक के लिए खुश नजर आई।

सनी द्वारा शेयर किए गए बिहाइंड द सीन्स विडियो की बात करें तो, सनी दौड़ती हुई नजर आती है और सनी पर अचानक दुश्मन सामने से हमला करते हैं और सनी गिरती नजर आती है। और इसी शॉट को डायरेक्ट विक्रम भट्ट शूट करते नजर आए। जंहा वह सनी के एक्सप्रेशन के लिए सामने से सनी पर वार करने की कोशिश करते हैं।

सनी ने इसी विडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा,’ एक्शन सीन विक्रम भट्ट सर के साथ… सर की नजर टाइगर की तरह है आप देख ही सकते हैं कितनी मस्ती के साथ हमने यह शूट किया…और फाइनली हमें शॉट मिला…’ कुछ इस तरह के कैप्शन के साथ सनी ने विडियो शेयर किया।

बता दें कि, इस सिरीज को जल्द ही रिलीज किया जाएगा..सिरीज की शूटिंग 29 दिसंबर 2020 में ही शुरू कर दी गई थी। अनामिका इस सिरीज में सनी के साथ सोनाली सहगल भी मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। अब देखना होगा सिरीज को कब रिलीज किया जाएगा और इस सिरीज में सनी अपनी परफॉर्मेंस किस तरह से पेश करती हैं।

यह भी पढ़ें:

गन्ना खाने के तरीके सीख रहीं हैं एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा