कॉमेडियन सुदेश लहरी बेचने लगे सब्जी, ग्राहक के आते ही हो गई मजेदार झड़प- देखें Video

मशहूर कॉमेडियन और एक्टर सुदेश लहरी (Sudesh lahri) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धनाल मचा रहा है.

कॉमेडियन सुदेश लहरी बेचने लगे सब्जी, ग्राहक के आते ही हो गई मजेदार झड़प- देखें Video

सुदेश लहरी (Sudesh lahri) का फनी वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली:

मशहूर कॉमेडियन और एक्टर सुदेश लहरी (Sudesh lahri) इन दिनों अपने कॉमिक अंदाज से सोशल मीडिया पर धमाल मचाए हुए हैं.  सुदेश लहरी अपने परिवार के साथ कॉमेडी वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर करते हैं और देखते ही देखते उनके वीडियो वायरल हो जाते हैं. सुदेश लहरी (Sudesh lahri) ने कुछ दिन पहले ही कॉमेडी एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. वीडियो में सुदेश लहरी (Sudesh lahri Comedy Video) सब्जी बेचते दिख रहे हैं और पहले ही ग्राहक से उनकी झड़प हो जाती है.

Bang Bang Teaser: मिस्टर फैसू और रूही सिंह की अपकमिंग सीरीज का टीजर रिलीज, एक्शन से लेकर डायलॉग तक हैं लाजवाब

सुदेश लहरी (Sudesh lahri) का यह वीडियो यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो सब्जी बेच रहे होते हैं और तभी कुछ ग्राहक आते हैं. फिर देखते ही देखते वो आपस में उलझ पड़ते हैं. सुदेश का यह फनी वीडियो खूब पसंज किया जा रहा है. खास बात यह है कि वीडियो में सुदेश के साथ उनका पूरा परिवार भी एक्ट कर रहा है. अभी तक उनके वीडियो को 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. फैन्स इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

Newsbeep

Sunny Leone को लोहे की पौनी से विक्रम भट्ट ने यूं घुमाकर किया हिट! जमीन पर गिरी एक्ट्रेस- देखें Video

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


सुदेश लहरी (Sudesh lahri) ने कुछ दिन पहले ही कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के साथ भी एक वीडियो शेयर किया था. बता दें कि सुदेश ने अपने करियर की शुरुआत द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेन्ज से की थी. उन्हें छोटे पर्दे पर पहचान कॉमेडी सर्कस और कॉमेडी क्लासेस से मिली. इस दौरान उनकी जोड़ी  कृष्णा अभिषेक के साथ खूब जमी. सुदेश लहरी ने कई पंजाबी फिल्मों और बॉलीवुड की फिल्मों में काम किया है. उन्होंने रेड्डी, जय हो, टोटल धमाल, मुन्ना माइकल, हशर, ग्रेट ग्रेंड मस्ती जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है.