Global Prime News The Power of Journalism at a Clic

DAILY HOROSCOPE AND IMPORTANT EVENTS OF 5th JANUARY 2021 (TUESDAY)

#DAILY HOROSCOPE AND ASTROLOGY GPN

DAILY HOROSCOPE and ASTROLOGY IN ENGLISH AND HINDI 5 January, 2021 (BY GPN):

Aries
During the day Aries may experience both lucky finds and frustrating failures. If you were born in the middle of April, you will be prone to strong responses towards the former and the latter. If you have decided to undertake some important project, first you should analyze all its pros and cons.

Taurus
All day long, up until the evening, the Bulls will be concerned about others’ problems even if they’ve got enough of their own issues. In the first half of the day you should try to be more diplomatic with your immediate social circle, especially your closest relatives. At the end of the day you will be focused on practical side of life.

Gemini
During the day favorable conditions will form for new undertakings. When exploring new tendencies and trends, try to not lose your head; in particular, don’t allow for excessive idealism in practical/business matters.

Cancer
On January 5, 2021 the Crabs will once again have to recall the old truth about everything having its price. In your case it may mean that exhaustion will be the price to pay for quick success. If you are born in mid-July, watch your health conditions; otherwise, your enthusiasm may quickly give way to irritability and irascibility.

Leo
Energy and inspiration will be your companions late into the night. Some of your wishes may not realize because of someone’s irresponsibility, deceit, incompetence or technical problems. Nonetheless, you’ll have a wonderful support base offered by your friend, spouse or colleague.

Virgo
This Tuesday is not suitable for preplanned actions. Whether you like it or not, you won’t be able to feel comfortable and safe even next to the most authoritative people or closest relatives. For example, your friends are fully prepared to help you in a difficult situation, but at the same time may suddenly let you down.

Libra
Let your partners do whatever they please. There are two reasons for that. First, you can neither tame their ferocious temperament nor prevent them from making their own mistakes. Second, their actions are to your benefit, at least partially.

Scorpio
Scorpio’s work day will be somewhat tense. If you are not employed, the chances are you’ll have to solve people’s urgent problems, do them favors, and respond to their pleas for help. Your destiny hand will guide through many rough waters.

Sagittarius
Your creative energy may be in high gear. Much energy may be spent on your kids, physical training and creative crisis. All day long the risk of danger exists for some of your family members or friends. Stars promise both trials and protection for you.

Capricorn
Arm yourself with patience; otherwise, today will become a day of trials for you. Whenever in trouble, don’t forget about your unique talents, personal resources and financial opportunities – both present and future. This will boost your optimism and improve your mood.

Aquarius
Interaction with your immediate social circle will be very impressive. Be prepared to deal with both nice people and those who make you feel uncomfortable. Sincerity and peacefulness of some people may be residing next to cunning and mean streak of others. The best way is to treat this philosophically.

Pisces
The Fishes are not insured against making mistakes in their financial affairs on January 5, 2021. Since perfect conditions are quite rare, stars do not forbid financial transactions and purchases, but advise to be ready to timely remove your rose-colored glasses and deal with arising emergencies.

मेष- आज अच्छे व्यवहार के चलते सभी का सहयोग मिलेगा मगर थोड़ा सतर्कता बरतें और किसी से तीखा न बोलें. पूरा दिन ऊर्जा से भरपूर रहेंगे, इसलिए सकारात्मक कार्यों में लगें. नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं तो जल्द सफलता मिलेगी. बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं तो थोड़ा सावधानी बरतें, गलती होने की आशंका है. कारोबार को लेकर घाटा हो सकता है, जिसके चलते कर्ज का बोझ बढ़ने की आशंका है. अभिभावकों को संतान की गलत बातों का समर्थन न करें. मधुमेह के मरीजों को खान-पान में विशेष सावधानी रखनी होगी. छोटे सदस्यों से स्नेह बनाए रखें और चॉकलेट-मिठाई आदि उपहार दे सकते हैं.

वृष- आर्थिक लाभ की दृष्टि से आज का दिन शुभ लाभ देने वाला होगा. पुराने किए गए निवेश से बेहतर मुनाफा मिलने के आसार हैं. कामकाज में लापरवाही बिल्कुल न करें. ऐसा करने से सार्वजनिक तौर पर अपमानजनक स्थिति बन सकती है. कारोबारियों को हिसाब-किताब करते हुए बहुत अलर्ट रहना है, छोटी सी गलती भी तनाव बढ़ा सकती है. ग्राहकों के साथ व्यर्थ के मुद्दे पर बहस नुकसानदेह हो सकती है. युवाओं और विद्यार्थियों के लिए दिन सामान्य रहेगा. हेल्थ में यात्रा के दौरान महामारी को लेकर विशेष सजगता रखें. जीवनसाथी के साथ किसी बात पर मनमुटाव है तो इसे घटाने के लिए खुद पहल करना सार्थक रहेगा.

मिथुन- आज किन्हीं कारणों से मन खिन्न रह सकता है, लेकिन अपनों को परेशान होने से बचाने के लिए प्रसन्न रहना होगा. ऑफिस के कामकाज के लिए दूसरे शहरों की यात्रा करनी पड़ सकती है. लोहें का कारोबार करने वालों को निराशा हाथ लगेगी. पुरानी डील कंफर्म नहीं होने पर मन उदास हो सकता है. विद्यार्थी पढ़ाई को लेकर चिंतित नजर आएंगे. युवाओं के लिए बेहतर भविष्य के मौके. अपनी तरफ से परिश्रम में कोई कमी न आने दें. कीमती वस्तुओं को संभालकर रखें, चोरी में खोने की आशंका है. घरेलू खर्च को लेकर हाथ थोड़ा खींचकर चलना होगा. भविष्य में समस्याएं खड़ी हो सकती हैं.

कर्क- आज के दिन आजीविका के लिए पूरे परिश्रम के साथ सजगता बनाए रखनी होगी. भविष्य की प्लानिंग के लिए समय अनुकूल चल रहा है. नौकरीपेशा लोगों को टीमवर्क से काम करने की जरूरत है. महत्वपूर्ण बैठक या प्रोजेक्ट पर काम करते समय सभी की सलाह से काम करना लाभदायक होगा. टेलीकम्यूनिकेशन का कारोबार करने वालों को अच्छा लाभ मिलता दिख रहा है. युवाओं और विद्यार्थियों के लिए दिन कल जैसा ही रहने के आसार हैं. स्वास्थ्य को लेकर आंखों में जलन और दर्द होने की आशंका है. संतान के स्वास्थ्य पर नजर रखें, बच्चा कई दिन से बीमार है तो देखभाल में कोई कमी न होने दें.

सिंह- आज खुद को अकेला न समझें, तनाव से छुटकारा पाने के लिए दोस्तों के साथ मेल-जोल बढ़ाएं, साथ घूमने-फिरने भी जा सकते हैं. ऑफिस में परिस्थितियां आपके अनुरूप नहीं हैं, लेकिन भाग्य के सहयोग से काम बनते जाएंगे. ऑफिशियल ज्ञान बढ़ाने के लिए खुद को अपडेट करें. बड़े कारोबारियों के लिए दिन लाभकारी रहेगा. मेडिकल का कारोबार करने वालों को घाटा उठाना पड़ सकता है. युवा लक्ष्य को लेकर फोकस में कमी न आने दें, विद्यार्थी समय का सदुपयोग करे. पेट में दर्द और जलन होने पर डॉक्टर की सलाह लेना बेहतर होगा. घर में सभी को अग्नि दुर्घटना के प्रति सावधान रहने की सलाह दें.

कन्या- आज के दिन भी आपके सारे काम बनते नजर आ रहे हैं, खुद को उत्साहित और संतुलित बनाए रखें. जीवन के प्रति उठ रहे सवालों के जवाब किताबों से खोजना उत्तम रहेगा. कामकाज के लिए कोई चीज समझ नहीं आ रही है तो उसकी तकनीकी को समझने का प्रयास करें, जल्द सफलता मिलेगी. मेडिकल और कला जगत में प्रवेश करने के इच्छुक लोगों के लिए बेहतर मौका है. विद्यार्थी कठिन विषयों पर फोकस बढ़ाएं. परीक्षा में ये परिणाम खराब कर सकते हैं. सेहत को लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट का प्रयोग करने से पहले उसकी जांच सही तरीके से करना जरूरी है. आज खाली समय मित्रों के साथ व्यतीत होगा.

तुला- आज के दिन बेवजह की चिड़चिड़ाहट मानसिक तनाव को न्योता दे सकती है. अधीनस्थों के साथ काम का तालमेल बिगड़ने से नुकसान हो सकता है. हार्डवेयर का व्यापार करने वाले ग्राहकों की मांग पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. करियर को लेकर युवाओं को थोड़ा खुद में बदलाव लाने की जरूरत है. लक्ष्य निश्चित कर पूरे परिश्रम से जुटेंगे तो ही सफलता मिलेगी. आज वह लोग अधिक सतर्क रहें, जिन्हें हाल ही कोई ऑपरेशन कराया हो. इंफेक्शन की चपेट में आने की आशंका है.यात्रा या ड्राइविंग करते समय थोड़ा सावधानी बरतें, वाहन दुर्घटना की आशंका है. अपने के दूर जाने से मन दुखी रहेगा.

वृश्चिक- आज आपकी महत्वाकांक्षा आपके ही दुख का कारण बन सकती है. प्रयास करें कि मन में आत्म संतुष्टि का भाव बना रहे. भविष्य के लिए जनसंपर्क बढ़ाना होगा, इसलिए खुद को बहुत रिजर्व न रखें. आजीविका के क्षेत्र में बेहतर बढ़ोतरी के लिए दूसरे तनाव हावी न होने दें. पैतृक व्यापार से जुड़े लोगों को लाभ की संभावना है. व्यापार में गिरावट आ रही है तो प्रचार प्रसार का सहारा लेना उचित होगा. युवाओं और विद्यार्थियों के लिए दिन सामान्य रहेगा. युवा नशे से दूर रहें. गुटखा, पान मसाला से परहेज रखें. नया रिश्ते जुड़ रहे हैं तो जल्दबाजी न दिखाएं सोच-समझ कर निर्णय लेना साथर्क होगा.

धनु- आज काम विधिवत और शांत रहकर करेंगे तो निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा. घर या बाहर के सभी लोग आपकी मदद के लिए तत्पर रहेंगे. नौकरी को लेकर स्थानांतरण और पदोन्नति की संभावना प्रबल है. सामान की मैन्युफैक्चरिंग करने संबंधी नियम कानूनों का कारोबारियों को विशेष तौर पर पालन करना होगा. पार्टनरशिप में काम करने के लिए नए व्यापारी आपकी ओर रुझान बढ़ा सकते हैं. युवाओं और विद्यार्थियों को पढ़ाई में फोकस और बढ़ाना होगा, यदि मोबाइल या लैपटॉप का प्रयोग अधिक करते हैं, तोआंखों की नियमित जांच कराए. आपसे कोई जरूरतमंद व्यक्ति सहयोग की अपेक्षा से आया है तो पूरे तनमन के साथ उसकी मदद करें.

मकर- आज के दिन किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करना ठीक नहीं होगा. आजीविका बढ़ाने के लिए हनुमान जी की आराधना करें. उच्च अधिकारियों की ओर से आपके काम को देखते हुए जिम्मेदारी बढ़ाई जा सकती है. व्यापार की शुरुआत कर रहे हैं तो पहले बड़े निवेश से दूर रहें. थोड़ा अनुभव पाने के बाद बजट बढ़ाना सफलता सुनिश्चित करेगा. युवाओं को वाहन चलाते समय थोड़ा सावधानी रखनी चाहिए, दुर्घटना की आशंका है. मां को कमर दर्द और पैरों में दर्द की आशंका है, उनकी दवाएं और दिनचर्या नियमित रखें. घर के इंटीरियर में बदलाव कर सकते हैं घर की सजावट का सामान भी ले सकते हैं.

कुम्भ- आज दिन की शुरुआत हनुमान चालीसा और सुंदरकांड के पाठ के साथ करना फायदेमंद होगा. ऑफिस के नियम कानून का पालन करते हुए समय का विशेष ख्याल रखें. आज अगर काम पूरा नहीं हो पा रहा है तो वरिष्ठ को समय पर उसकी जानकारी दें, उनकी सलाह लेने में बिल्कुल देरी न लगाएं. खाने पीने से जुड़ा कारोबार करने वालों को स्वच्छता पर बहुत ध्यान देने की जरूरत है. युवा वर्ग करियर को लेकर जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें, देखा देखी लिया गया फैसला नुकसान पहुंचा सकता है. साइटिका के मरीज परेशान रहेंगे. अविवाहित के रिश्ते तय होने की संभावना है, लेकिन जल्दबाजी दिखाना नुकसानदेह होगी.

मीन- आज पुराने दिनों से अटके काम-काज पूरे होने से मन प्रसन्न होगा. सकारात्मक भाव के साथ नए दिन की शुरुआत करें. डाटा सिक्योरिटी को लेकर सजगता रखनी होगी. कार्यस्थल पर महिला सहकर्मियों के साथ तनातनी होने की आशंका है. खुद को बहुत संयमित रखें, बेवजह की बहस में न उलझें. कामकाज में स्वार्थी रुख अपनाते हुए सबसे पहले अपना काम पूरा करें. युवा वर्ग परिवार की सहमति से ही करियर संबंधी कोई फैसला लें. दिनचर्या में बदलाव करते हुए सुबह जल्दी उठने की आदत बनानी चाहिए. वाहनों की देखभाल करें. नियमित तौर पर सर्विसिंग लाभप्रद होगा. परिवार में मेलजोल बढ़ेगा तो निर्णय से सम्मान पा सकेंगे.

💠💠💠 ⚜🕉⚜ 💠💠💠
🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏
🙏शुभप्रभातम् जी🙏

इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग-मुख्यांश ..

 *📝आज दिनांक 👉*

📜 05 जनवरी 2021
मंगलवार
🏚नई दिल्ली अनुसार🏚

🇮🇳शक सम्वत- 1942
🇮🇳विक्रम सम्वत- 2077
🇮🇳मास- पौष
🌓पक्ष- कृष्णपक्ष
🗒तिथि- सप्तमी-28:05 तक
🗒पश्चात्- अष्टमी
🌠नक्षत्र- उत्तराफाल्गुनी-18:20 तक
🌠पश्चात्- हस्त
💫करण- विष्टि-16:59 तक
💫पश्चात्- बव.
✨योग- शोभन-26:59 तक
✨पश्चात्- अतिगण्ड
🌅सूर्योदय- 07:14
🌄सूर्यास्त- 17:38
🌙चन्द्रोदय- 23:49
🌛चन्द्रराशि- कन्या-दिनरात
🌞सूर्यायण (सायन)- उत्तरायण
🌞गोल- दक्षिणगोल
💡अभिजित- 12:05 से 12:47
🤖राहुकाल- 15:02 से 16:20
🎑ऋतु- शिशिर
❄️अवधि- सर्दियों का मौसम
⏳दिशाशूल- उत्तर

✍विशेष👉

🔅आज मंगलवार को 👉 पौष बदी सप्तमी 28:05 तक पश्चात् अष्टमी शुरु , विघ्नकारक भद्रा 16:57 तक , सर्वदोषनाशक रवि योग 18:21 तक , त्रिपुष्कर योग सूर्योदय से 18:21 तक , धर्मगुरु परमहंस योगानंद जयन्ती , श्री कल्याण सिंह जन्म दिवस , सुश्री ममता बनर्जी जन्म दिवस , श्री मुरली मनोहर जोशी जन्म दिवस व गुरु श्री गोविन्दसिंह जयन्ती ( नानकशाही / तारिखानुसार )।
🔅कल बुधवार को 👉 पौष बदी अष्टमी 26:08 तक पश्चात् नवमी शुरु , श्री कालाष्टमी , श्री रूक्मिणी अष्टमी , बुधाष्टमी व्रत , अष्ट का श्राद्ध , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग सूर्योदय से 17:09 तक , गुरू श्रवण नक्षत्र में 27:44 पर , गुरु श्री गोकुलदास जन्मोत्सव , ए.आर रहमान जन्म दिवस , श्री कपिल देव जन्म दिवस , सुबेदार श्री बाना सिंह जयन्ती (परमवीर चक्र से सम्मानित) , श्री जयराम ठाकुर जन्म दिवस , श्री मधु कोडा जन्म दिवस , लुई ब्रेल स्मृति दिवस , श्री ओम पुरी स्मृति दिवस , श्री ग़ुलाम मोहम्मद शाह स्मृति दिवस , श्री भारतेन्दु हरिश्चन्द्र स्मृति दिवस , जिन सागर पुण्य दिवस ( जैन ,पौष कृष्ण अष्टमी ) व युद्ध अनाथ बच्चों के लिए विश्व दिवस (World Day for War Orphans)।

🎯आज की वाणी👉

🌹
प्राप्तव्यमर्थं लभते मनुष्यो
देवोऽपि तं लङ्घयितुं न शक्तः।
तस्मान्न शोचामि न विस्मयो मे
यदस्मदीयं न हि तत्परेषाम् ॥
भावार्थ👉
मनुष्य को जो प्राप्त होना होता है, वह उसके भाग्य में है। उसका उल्लंघन करने में देवता भी समर्थ नहीं हैं इसलिए मुझे न आश्चर्य है और न शोक क्योंकि जो मेरा है वह किसी दूसरे का नहीं हो सकता है॥
🌹

5 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉

1659 – खाजवाह की लड़ाई में औरंगज़ेब ने शाह शुजा को हराया।
1671- छत्रपति शिवाजी महाराज ने मुग़लों से सल्हर क्षेत्र को अपने कब्जे में किया।
1691 – यूरोप में पहली बार काग़ज़ी मुद्रा स्वीडन के बैंक ने जारी की। इससे पहले तक स्वीडन में सिक्का चलता था जो चौकोर और बड़े आकार का होता था।
1781 – बेनेडिक्ट अर्नोल्ड के नेतृत्व में ब्रिटिश नौसेना अभियान ने रिचमंड, वर्जीनिया को जला दिया।
1809 – ब्रिटेन और उसमानी शासन के बीच डरडैनल्स समझौता हुआ ।
1900 – आयरलैंड के राष्ट्रवादी नेता जाॅन एडवर्ड रेडमोंड ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ विद्रोह किया।
1905 – चाल्स पेरीन ने बृहस्पति के सातवें उपग्रह इलारा की खोज की घोषणा की।
1914 – अमेरिकी कंपनी फोर्ड ने पहली बार कर्मचारियों का एक दिन का भत्ता पांच डॉलर देने की सीमा निर्धारित करके दुनिया के सामने न्यूनतम वेतन का उदाहरण पेश किया।
1933 – सैन फ्रांसिस्को के गोल्डन गेट ब्रिज का निर्माण शुरू हुआ।
1947 – ब्रिटेन ने अपनी कोयला खदानों का राष्ट्रीयकरण किया।
1957 – केंद्रीय ब्रिकी कर अधिनियम प्रभाव में आया।
1970 – चीन के यून्नान प्रांत में रिक्टर पैमाने पर 7.7 तीव्रता वाले भूकंप से 15000 लोगों की मौत।
1981 – पांच वर्षों में 13 महिलाओं की सिलसिलेवार हत्याओं के लिए संदिग्ध एक 35 वर्षीय वाहनचालक को गिरफ़्तार कर पूर्वी ब्रिटेन के ब्रैडफोर्ड इलाके की एक अदालत में पेश किया गया।
1993 – क़रीब 85,000 टन कच्चा तेल ले जा रहा ‘एमवी ब्रेअर’ नाम का तेल टैंकर तूफ़ान में फंस जाने से शेटलैंड द्वीप के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
1999 – विक्टर जाँय वे पेरू के प्रधानमंत्री मनोनीत किये गए।
1999 – आस्ट्रेलिया के कप्तान मार्क टेलर द्वारा 157 कैच पकड़कर विश्व रिकार्ड की स्थापना।
2000 – अंतर्राष्ट्रीय फ़ुटबाल एवं सांख्यिकी महासंघ ने ‘पेले’ को शताब्दी का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया।
2002 – दक्षेस शिखर सम्मेलन काठमाण्डू में शुरू, उद्घाटन सत्र में पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ ने भारत के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाया पर भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा- ‘भरोसे के लायक़ नहीं।’
2003 – अल्जीरिया में विद्रोहियों के हमले में 43 सैनिक मरे।
2006 – भारत और नेपाल ने पारगमन संधि की अवधि को 3 महीने के लिए बढ़ाया।
2007 – तंजानिया की विदेश मंत्री आशा रोज मिगरो संयुक्त राष्ट्र की उपमहासचिव नियुक्त।
2008 – यूरोपीय संघ (ईयू) ने पाकिस्तान में चुनाव पर्यवेक्षण अभियान पूर्णरूप से शुरू किया।
2008 – पाकिस्तान के सूबा-ए-सरहद प्रान्त के गवर्नर ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया।
2008 – उत्तर प्रदेश में वैट अध्यादेश लागू होने के बाद ‘उत्तर प्रदेश व्यापार कर एक्ट’, 1948 समाप्त।
2008 – ‘भारतीय स्टील प्राधिकरण लिमिटेड’ (सेल) के ‘लौह एवं स्टील अनुसंथान एवं विकास केन्द्र’ को वर्ष 2008 का ‘गोल्डन पीकाक इनोवेटिव प्रोडक्ट्स सर्विस पुरस्कार’ के लिए चुना गया।
2009 – नेशनल कांफेंस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के ये मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
2010 – ‘हरित राजस्थान अभियान’ के तहत डूंगरपुर ज़िला प्रशासन द्वारा ज़िले भर में फैली बंजर पहाड़ियों की हरितिमा लौटाने के लिए 11 अगस्त व 12 अगस्त, 2009 को किए गए 6 लाख से अधिक पौधारोपण की मुहिम को ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में सम्मिलित कर लिया गया।
2014 – भारतीय संचार उपग्रह जीसैट-14 को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित किया गया। जीसैट -14 में भारत में निर्मित क्रायोजेनिक इंजन का इस्तेमाल हुआ था।
2015 – प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा उजाला (सभी के लिए किफायती एलईडी द्वारा उन्‍नत ज्‍योति) और एसएलएनपी (एलईडी स्‍ट्रीट लाइटिंग राष्‍ट्रीय कार्यक्रम) योजना शुरू हुई।
2019 – प्रधानमंत्री ने झारखंड में मंडल बांध परियोजना सहित छह अधूरी सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने के काम की आधारशिला रखी ।
2019 – 27वां नई दिल्‍ली विश्‍व पुस्‍तक मेला प्रगति मैदान में शुरू।
2020 – न्यूजीलैंड के बल्लेबाज लियो कार्टर भारतीय खिलाड़ी रवि शास्त्री और युवराज सिंह की तरह एक ओवर में छह छक्के जमाने वाले दुनिया के सातवें क्रिकेटर बने।
2020 – ईरान ने 2015 के परमाणु समझौते के किसी भी प्रतिबंध को न मानने का फैसला किया।

5 जनवरी को जन्मे व्यक्ति👉

1592 – मुगल बादशाह शहाबुद्दीन मोहम्मद शाहजहां का लाहौर (अब पाकिस्तान) में जन्म हुआ।
1805 – फ़्रांस के इतिहासकार एगोस्टीन थिअरी का जन्म हुआ। जो अपने जीवन के अंतिम वर्षों में नेत्रहीन हो गये थे।
1880 – बारीन्द्र कुमार घोष – भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी तथा पत्रकार थे।
1893 – योग और आध्यात्मिक गुरू परमहंस योगानंद का जन्म हुआ।
1905 – भदन्त आनन्द कौसल्यायन – प्रसिद्ध बौद्ध विद्वान, समाज सुधारक, लेखक तथा पालि भाषा के मूर्धन्य विद्वान थे।
1932 – कल्याण सिंह – राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ।
1934 – भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी का जन्म हुआ।
1938 – जॉन कार्लोस प्रथम – स्पेन के राष्ट्रपति थे।
1941 – मंसूर अली ख़ान पटौदी – प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी थे।
1955 – पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कलकत्ता (अब कोलकाता) में जन्म हुआ।
1967- अशोक कुमार शुक्ला – कवि, साहित्यकार।
1986 – दीपिका पादुकोण – भारतीय मॉडल और अभिनेत्री।

5 जनवरी को हुए निधन👉

1890 – ज्ञानेन्द्र मोहन टैगोर – अपने समय के जानेमाने अधिवक्ता थे।
1919 – आयरलैंड के प्रसिद्ध नाविक अरनेस्ट हेनरी शेकलेटन का निधन हुआ।
1952 -लॉर्ड लिनलिथगो – ब्रिटिश राजनेता थे।
1959 – मिर्ज़ा इस्माइल – सन् 1908 में मैसूर के महाराजा के सहायक सचिव थे।
1982 – सी. रामचन्द्र – हिन्दी फ़िल्म संगीतकार, गायक और निर्माता-निर्देशक थे।
1990 – रमेश बहल – भारतीय फ़िल्म निर्देशक तथा निर्माता थे।
2020 – देश की पहली लोकसभा के सांसद रहे डुमरांव महाराजा कमल बहादुर सिंह का निधन।
2020 – कर्नाटक के पूर्व राज्यपाल टी एन चतुर्वेदी का निधन।

5 जनवरी के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉

🔅 धर्मगुरु परमहंस योगानंद जयन्ती ।
🔅 श्री कल्याण सिंह जन्म दिवस।
🔅 सुश्री ममता बनर्जी जन्म दिवस।
🔅 श्री मुरली मनोहर जोशी जन्म दिवस।
🔅 गुरु श्री गोविन्दसिंह जयन्ती (नानकशाही/तारिखानुसार)।

कृपया ध्यान दें जी👉
यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है ।

🌻आपका दिन मंगलमय हो जी ।🌻

⚜⚜ 🌴 💎 🌴⚜⚜ ENDS

About the Author

Sachin Murdeshwar
Sachin Murdeshwar is a Sr.Journalist and Columnist in several Mainline Newspapers and Portals.He is an ardent traveller and likes to explore destinations to the core.

Be the first to comment on "DAILY HOROSCOPE AND IMPORTANT EVENTS OF 5th JANUARY 2021 (TUESDAY)"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*