राजस्‍थान सरकार ने 21 आईएएस, 56 आईपीएस और 28 आईएफएस अफसरों के किए तबादले

भारतीय प्रशासनिक सेवा के सुधांश पंत को अतिरिक्त मुख्य सचिव, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग में नियुक्ति दी गई है, वहीं नवीन महाजन, मुग्धा सिन्हा, मंजू राजपाल, आशुतोष ए टी पेडणेकर सहित अन्य के विभाग बदले गये हैं.

राजस्‍थान सरकार ने 21 आईएएस, 56 आईपीएस और 28 आईएफएस अफसरों के किए तबादले

अशोक गहलोत सरकार ने 21 आईएएस, 56 आईपीएस और 28 आईएफएस अफसरों के तबादले किए हैं

जयपुर :

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने सोमवार देर रात तीन जिला कलेक्टर समेत 21 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), 56 भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और 28 भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारियों के तबादले किए हैं. कार्मिक विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार, पदस्थापना आदेशों की प्रतीक्षा में भारतीय प्रशासनिक सेवा के सुधांश पंत को अतिरिक्त मुख्य सचिव, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग में नियुक्ति दी गई है, वहीं नवीन महाजन, मुग्धा सिन्हा, मंजू राजपाल, आशुतोष ए टी पेडणेकर सहित अन्य के विभाग बदले गये हैं.

इसके साथ ही चूरू, बांरा और झालावाड़ के जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट को बदला गया है. इसी प्रकार पुलिस महकमे के अतिरिक्त महानिदेशक (पुलिस प्रशिक्षण) नीना सिंह, गोविंद गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक बिनीता ठाकुर, सचिन मित्तल, संजीब कुमार नर्जरी, हवा सिंह और एस सेंगाथिर, उदयपुर, भरतपुर, बांरा, जोधपुर ग्रामीण, अजमेर, पाली, भीलवाडा, डूंगरपुर, झुंझुनूं चूरू, सीकर, बीकानेर, हनुमानगढ और दौसा के पुलिस अधीक्षकों को बदला गया है. आदेशानुसार 28 भारतीय वन सेवा के अधिकारियों को भी बदला गया है.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Newsbeep

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com