बेटी पैदा होने की खुशी में सलमान ने ऐसे मनाया जश्न, 24 घंटे के लिए फ्री कर दी सैलून सेवाएं

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक सैलून मालिक ने बेटी के पैदा होने पर अनोखे तरह से खुशी मनाई है. बता दें कि सलमान ने बेटी पैदा होने की खुशी में अपने सैलून को 24 घंटों के लिए फ्री कर दिया था.

बेटी पैदा होने की खुशी में सलमान ने ऐसे मनाया जश्न, 24 घंटे के लिए फ्री कर दी सैलून सेवाएं

बेटी पैदा होने की खुशी में सलमान ने ऐसे मनाया जश्न, 24 घंटे के लिए फ्री कर दी सैलून सेवाएं

ग्वालियर:

लोगों के घरों में अक्सर बेटा पैदा पर होने पर लोग बहुत खुश होते हैं और बड़ी धूमधाम से जश्न मनाते हैं. वहीं, जब बेटी पैदा होती है, तो कम ही लोग ऐसे होते हैं, जो खुशियां मनाते हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक सैलून मालिक ने बेटी के पैदा होने पर अनोखे तरह से खुशी मनाई है. सैलून मालिक का नाम सलमान है. बता दें कि सलमान ने बेटी पैदा होने की खुशी में अपने सैलून को 24 घंटों के लिए फ्री कर दिया था. बेटी के जन्म की खुशी में सैलून मालिक सलमान ने 4 जनवरी को शहर में अपने तीन सैलून में मुक्त सेवाएं दी. सैलून के मालिक सलमान ने बताया, कि लड़की के जन्म से उन्हें बहुत खुशी होती है. लोगों को लड़की के जन्म पर दुखी नहीं होना चाहिए.

Newsbeep

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


खबरों के मुताबिक, ग्वालियर में सलमान के तीन सैलून हैं. जिनकी सभी सेवाओं को एक दिन के लिए फ्री करने का बैनर लगा दिया गया था. कोई भी आकर फ्री कटिंग और शेविंग करवा सकता था. ये बात जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो तीनों दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सलमान ने बताया, कि तीनों दुकानों पर उनके कर्मचारियों ने 15 घंटे तक लगातार काम करके 400 लोगों की फ्री कटिंग और शेविंग की. जानकारी के मुचताबिक, सलमान की कुम्हरपुरा, शिवाजी नगर, टाल रोड कबीर कालोनी में सैलून हैं. लोगों को जब मुफ्त सैलून सर्विस की सूचना मिला तो सुबह से ही लोग तीनों दुकानों पर पहुंचने लगे. यहां तक की लोगों ने अपनी बारी के लिए चार-चार घंटे तक इंतजार भी किया.