/ / इन घरेलु नुस्खों से करें अपने कानों की आसानी से सफाई

इन घरेलु नुस्खों से करें अपने कानों की आसानी से सफाई

कान हमारे शरीर का बेहद जरुरी अंग है। अक्सर हम कानों को साफ करना भूल जाते हैं। कानो की समय समय पर सफाई करना बहुत जरुरी है। कानों की सफाई ना करने से आपको कानो में खुजली, जलन या इन्फेक्शन जैसी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है। कुछ लोग कान की सफ़ाई के लिए सेफ़्टी पिन का प्रयोग करते हैं जो कि बहुत नुकसानदायक है। आज हम आपको बताएंगे कुवह घरेलु नुस्खे जिससे आप कान की सफ़ाई कर सकते हैं।

थोड़ा सा गुनगुना पानी ईयरबड की मदद से अपने कान में डालें। इसके बाद कान को झुका कर गरम पानी कान से निकाल लें। इससे आपके कान में मौजूद मैल बाहर आ जाएगी।

गरम पानी में थोड़ा सा नमक मिलाएं और इसे ईयरबड भिगोकर कान में घुमाएं। इससे आपका कान पूरी तरह से साफ़ हो जाएगा।

अदरक रस और नींबू रस के मिश्रण में ईयरबड भिगोकर कान में घुमाएं। ऐसा करने से आपके कानों का पीएच लेवल बना रहता है। कानों की सफाई करने का ये बेस्ट ऑप्शन है।

कमर में दर्द किन कारणों से होता है, जानिए!