अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी अपकमिंग वेब सीरीज “तांडव” का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। इस वेब शो में सैफ अली खान, डिंपल कपाडिया, तिग्मांशु धूलिया और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार मुख्य किरदारों में है। जारी किए गए इस राजनीतिक ड्रामा वेब शो का ट्रेलर देखने में काफी इंट्रेस्टिंग लग रहा है।
अपकमिंग वेब सीरीज “तांडव” की बात करें तो यह 9 एपिसोड की कहानी है। इसमें कई और भी बेहतरीन कलाकार है जैसे- डीनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, गौहर खान, अमयरा दस्तूर, मोहम्मद जीशान आयूब, कृतिका कामरा, सराह जेन डायस, संध्या मृदुल, अनूप सोनी, हितेन तेजवानी, परेश पहूजा और शोनाली नागरानी आदि।
“तांडव” के ट्रेलर को एक्ट्रेस गौहर खान ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। ट्रेलर शेयर कर उन्होंने लिखा, “तांडव ट्रेलर… 15 जनवरी ये डेट याद रखना। तांडव को प्रीमियर 15 जनवरी को होगा।” आपको बता दे कि वेब शो का ट्रेलर सस्पेंस, थ्रिलर और ड्रामे से भरपूर है।
इस वेब शो की पूरी कहानी सत्ता हथियाने के ईर्दगिर्द घूमती नजर आएंगी। शो में जितने भी किरदार है सभी सत्ता की कुर्सी पाना चाहते हैं और इसके लिए वे कुछ भी करने को तैयार है। ट्रेलर में सैफ और डिंपल के किरदार की खूब सराहना की जा रहीं हैं। और वही सुनील ग्रोवर का एक नया ही अंदाज देखने को मिल रहा है।
“तांडव” सीरीज को डायरेक्ट करने के साथ ही अली अब्बास जफर ने इसकी कहानी भी लिखी है। और इसे अली ने ही हिमांशु किशन मेहरा के साथ मिलकर प्रोड्यूज किया है। वेब सीरीज 15 जनवरी को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
चेक आउट द ट्रेलर:
यह भी पढ़ें:
जल्द शुरू होने वाली है अक्षय कुमार के इस फिल्म की शूटिंग, टीम पहुंची जैसलमेर