/ / भूमि पेडनेकर ने शुरू की ‘बधाई दो’ फिल्म की रीडिंग

भूमि पेडनेकर ने शुरू की ‘बधाई दो’ फिल्म की रीडिंग

भूमि पेडनेकर की हाल ही में अमेजॉन प्राइम पर ‘दुर्गामती’ फिल्म रिलीज हुई जंहा वह एक इंटेन्स लुक के साथ हॉरर-थ्रिलर की कहानी बताती दिखी। वहीं इसके पहले भूमि ‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे’ फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा के साथ मुख्य भूमिका निभाती नजर आई थीं। और फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। वहीं अब भूमि ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई फिल्म के बाद जल्द ही थियेटर्स में रिलीज हो रही फिल्म में भी नजर आएंगी।

भूमि पेडनेकर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बधाई दो’ के स्क्रीप्ट की रीडिंग शुरू कर दी है। भूमि इस फिल्म में ‘सुमी’ नाम का किरदार निभा रही हैं जिसकी जानकारी भूमि अपने इंस्टा पोस्ट के जरिए देती नजर आ रही है। भूमि ने इंस्टा स्टोरी पर फिल्म के स्क्रीप्ट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,’ रीडिंग फॉर बधाई दो’ साथ ही फिल्म के लीड एक्टर राजकुमार राव को भी टैग किया और हैशटैग ‘बधाई दो’ लिखा। साथ ही कई आॅन लोकेशन की तस्वीरों और डायरेक्टर की तस्वीरों को भी शेयर करती नजर आई।

इस फिल्म को बेहतरीन ऐड फिल्ममेकर और ‘हंटर 2015’ के डायरेक्टर हर्षवर्धन कुलकर्णी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म को जंगल पिचर्स द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। ‘बधाई दो’ कें डायलॉग लेखक अक्षत घिल्डियाल ने लिखा है वहीं साथ ही इस फिल्म की कहानी का ऑरिजनल आइडिया सुमन अधिकारी ने दिया था। और जंगल पिचर्स ने इस फिल्म को प्रोड्यूस करने की इच्छा जताई।

इस फिल्म में राजकुमार राव दिल्ली पुलिस की भूमिका में नजर आएंगे, जो की महिला थाना में एकलौते मेल ऑफिसर होंगे और भूमि होंगी स्कूल की पीटी टीचर। यह फिल्म उन दोनों की मुलाकात से शुरू हुई गड़बड़ियों के बीच ही उलझती जाती है। वहीं अब रीडिंग के साथ इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

भारत में विकसित कोरोना वैक्सीन भी है अन्य देशों में तैयार वैक्सीन के समान कारगर