/ / अपनाएँ ये घरेलु नुस्खे, अगर है पथरी की परेशानी

अपनाएँ ये घरेलु नुस्खे, अगर है पथरी की परेशानी

आजकल पथरी एक आम समस्या हो चुकी है। पथरी वाले मरीजों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पर कुछ नुस्खे अपनाकर आप पथरी से छुटकारा पा सकते हैं।

सुबह खाली पेट मूली का 100 मिलीलीटर रस और मिश्री के मिश्रण को लेने से आप कुछ दिनों में ही गुर्दे की पथरी से छुटकारा पा सकते हैं।
जीरा और चीनी को बराबर मात्रा में लेकर अच्छे से पीस कर मिश्रण बना लें। दिन में तीन बार एक-एक चम्मच पानी के साथ इसका सेवन करने से आपकी पथरी धीरे धरी गल कर बाहर निकल जाएगी।

आंवला पथरी को निकालने के लिए सबसे कारगर उपाय है। इस को सुखाकर उसका चूर्ण बना ले और हर दिन मुली के साथ खाने से पथरी बाहर निकल आती है।

यह भी पढ़ें –

अजवाइन खाने के इन फायदों से अबतक अनजान होंगे आप