क्या आपके दिमाग में भी कभी ऐसा कोई ख्याल आता है कि इस ज्वेलरी या गहने का डिजाइन ऐसा होता तो यह ज्यादा अच्छा लगता। या एक ईयररिंग के साथ क्या-क्या नया करके इसे और आकर्षक बनाया जा सकता है। अगर आपको भी क्राफ्टिंग का शौक है। ऐसे ही क्रिएटिव आइडियाज आपके दिमाग में भी अक्सर आते रहते हैं। साथ ही आपको ज्वेलरी पहनने का शौक है और ज्वेलरी की अच्छी नॉलेज है। तो आप अपने शौक और हॉबी को अपने एक लग्जरी बिजनेस आइडिया में बदलकर कामयाब बिजनेस वूमेन बन सकते हैं। ना हीं सिर्फ महिला बल्कि अगर आप एक पुरुष भी है तब भी इस बिजनेस को अपनी क्रिएटिविटी के जरिए आसानी से बुलंदी तक पहुंचा सकते हैं।
हम यहां पर सोने और चांदी की महंगी ज्वेलरी बनाकर बहुत सारा पैसा इन्वेस्ट करने की बात नहीं कर रहे हैं। यहां पर आपको कस्टम ज्वेलरी या कहें आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाने की बात की जा रही है। जो एक उचित मूल्य में काफी आकर्षक ढंग से तैयार की जा सकती है।
ज्वेलरी के प्रकारः
1.ज्वेलरी तीन तरह की होती है। एक कस्टम ज्वेलरी या फैशन या ट्रेड से जुड़ी ज्वेलरी। इन्हें बनाने के लिए स्टोन, बिड्स, रंग, धातू, रिबन इत्यादी इन सारी चीजों का इस्तेमाल होता है।
2.दूसरी होती है फाइंन ज्वेलरी, जिसमें बहुमूल्य पत्थरों और धातू का इस्तेमाल होता है। जैसे कि सोना चांदी या फिर हीरो के गहने।
3.तीसरी होती है कुछ अलग तरह की ज्वेलरी, जिसमें जेंम्स, लकड़ी, 3D प्रिंटिंग, कलर्स, 3D लाइट्स इन सभी का इस्तेमाल होता है।
इन तीनों में से सबसे ऊपर वाली कैटेगरी से आप आसानी से ज्वेलरी बना सकते हैं। साथ ही इस पर बहुत ज्यादा अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इन पर खर्चा भी बहुत कम आता है और लोग अभी ट्रेंड पर चलने वाली ज्वेलरी के प्रति ज्यादा आकर्षित रहते है।
डिजाइन इंस्पिरेशन और रिसर्चः
बिल्कुल आपके भी दिमाग में ज्वेलरी को लेकर बहुत सारे डिजाइन होंगे बहुत सारे आइडियाज भी होंगे। लेकिन फिर भी अभी ट्रेंड पर क्या चल रहा है। इसका रिसर्च करना जरूरी है। यह जानना जरूरी है कि लोग किस तरह की ज्वेलरी, किस धातु की ज्वेलरी, ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसके लिए आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं या फिर ऑफलाइन मार्केट में जाकर अच्छी ज्वेलरी शॉप में जाकर देख सकते हैं, यह समझ सकते हैं कि लोगों का आकर्षण किस तरह की ज्वेलरी पर अधिक है।
इसका सबसे बेहतरीन साधन ऑनलाइन रिसर्च भी हो सकता है, क्योंकि ऑनलाइन आजकल ज्वेलरी की एक से एक शॉप गूगल पर उपलब्ध है। जिससे आप ज्वेलरी की डिजाइन के लिए इंस्पिरेशन ले सकते हैं और उसमें अपनी क्रिएटिविटी जोड़कर अपनी खुद की डिजाइन बना सकते हैं।
अपना ब्रांड बनाएंः
जब आपने यह जान लिया कि मार्केट में ट्रेंड पर क्या चल रहा है। आपके पास डिजाइन की बहुत सारी इंस्पिरेशन है। आपकी क्रिएटिव डिजाइन अब तैयार है तो अब बारी आती है अपना ब्रांड बनाने की।
इसके लिए आपको अपनी कंपनी का नाम सोचना होगा। उसके लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, क्योंकि कोई भी बिजनेस करने के लिए जीएसटी भारत में अब जरूरी है। आपको एक वेबसाइट बनाना होगा अपने ब्रांड नेम के साथ, आपको अपने ब्रांड के लिए 1 लोगो क्रिएट करना होगा। क्योंकि आकर्षक लोगों हीं आप के ब्रांड को सबसे अलग करता है और यह भी एक पब्लिसिटी का जरिया है। इसके लिए आप फ्री लोगो मेकर वेबसाइट जैसे कि ‘कैनवा’ इत्यादि की मदद ले सकते हैं।
प्रोडक्ट डिजाइनिंगः
कोई भी ज्वेलरी डिजाइन करने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि आपको उसकी 3D पेंटिंग करना आये। आपके दिमाग में जो आईडिया है उसे 3D पेंटिंग के रूप में उतारना बहुत जरूरी है। अगर आपको 3D पेंटिंग करना नहीं आता तो तो आप कुछ ऑनलाइन ट्यूटोरियल, या ऑफलाइन कोर्स के जरिये इसे आसानी से सीख भी सकते हैं यह बहुत आसान होता है। आजकल 2D/3D पेंटिंग या डिजाइन बनाने के लिए सॉफ्टवेयर भी उपलब्ध हैं इसके लिए आप फोटोशॉप, इल्यूस्ट्रैटर इत्यादि की मदद भी ले सकते है। थोड़ी कीमती ही सही पर आजकल ज्वेलरी डिजाइन करने के लिए कुछ खास सॉफ्टवेयर्स भी आते हैं जिनकी मदद से आसानी से ज्वेलरी डिजाइन किया जा सकता है।
प्रोडक्शन और मटेरियलः
हैंडमेड फैशन और कस्टम ज्वेलरी बनाने के लिए आपको कई तरह के सामान लगेंगे जैसे चैन, वायर, बीड्स , पेंडेंट, गोंद, वायर कटर, मोती, नग, पत्थर, रंग इत्यादि। ये सारा सामान आपको आसानी से किसी भी क्राफ्ट स्टोर में मिल जाएंगे। अगर वहां पर मिलने में मुश्किल हो तो यह सामान आजकल ऑनलाइन भी उपलब्ध होते हैं।
आकर्षक डिजाइनः
अब बारी आती है, इन सारे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करके अपने डिजाइन को रूप देना। अगर आपको ज्वेलरी डिजाइन करने के लिए कुछ कमी महसूस हो रही है या फिर नहीं हो पा रहा हो। तो आजकल यूट्यूब में क्राफ्ट और कस्टम ज्वेलरी डिजाइन करने के लिए कई सारे वीडियोस उपलब्ध है आप उनकी मदद आसानी से ले सकते है। अब अपनी डिजाइन को, अपनी क्रिएटिविटी को, ज्वेलरी का रूप देकर उसे तैयार करने की बारी आती है। जिंनमें ये यूट्यूब वीडियो आपकी पूरी मदद कर सकते हैं।
ज्वेलरी फोटोग्राफीः
जब आप की ज्वेलरी तैयार हो तो उसकी प्रमोशन के लिए, तथा उसे ऑनलाइन स्टोर में उपलब्ध करवाने के लिए आपको उसकी डिजिटल कैमरे से अच्छी तरह से पिक्चर निकालनी होगी। पिक्चर्स को अब आपको ऑनलाइन स्टोर में डालना होगा जहां पर आपको उसकी कीमत तय करनी होगी। आप चाहे तो किसी कस्टम ज्वेलरी शॉप से बात करके अफनी ज्वेलरी को वहां भी बेचने के लिए दे सकते हैं। या चाहे तो अपनी खुद की शॉप भी खोली जा सकती है।
चाहे इनमें से कोई भी तरीका चुना जाए पर याद रखें ऑनलाइन स्टोर आज ऑनलाइन ट्रेंडिंग जमाने में आपके बिजनेस को बहुत आगे बढ़ा सकता है। इसलिए आप अपना ई कॉमर्स साइट बनाना ना भूले।
ब्रांड प्रमोशन और एडवरटाइजिंगः
अपने ज्वेलरी ब्रांड को प्रमोट करने के लिए आप ऑनलाइन, ऑफलाइन दोनों का सहारा ले सकते हैं । आप ऑफलाइन एडवर्टाइजमेंट के लिए बैनर, पैम्पलेट, ज्वेलरी शॉप की दुकान ऊपर बात करके लगा सकते हैं। या आप चाहे तो न्यूज़पेपर में छोटा सा ऐड भी डाल सकते है। इकॉमर्स साइट के लिए गूगल एडवर्ड पर ऐड लगाया जा सकता है। ऑनलाइन एडवरटाइजिंग के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
बजटः
अगर आप क्राफ्ट और कस्टम से ज्वेलरी आर्टिफिशियल ज्वेलरी डिजाइन करने का बिजनेस शुरू करते हैं। तो इसमें लागत ज्यादा नहीं आएगी, लेकिन फिर भी अगर आप इसे बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हैं। तो आप मुद्रा लोन या अन्य किसी पर्सनल लोन की सहायता से आसानी से इसके लिए फंड प्राप्त कर सकते है।
यह भी पढ़ें:
सिर्फ 8 लाख में शुरू करें फ्लाई ऐश ब्रिक्स का प्लांट, हर साल होगी 12 से 15 लाख की कमाई