UPI ट्रांजैक्शन पर अतिरिक्त चार्ज लेकर मीडिया में चल रही खबरों पर NPCI ने कहा है कि UPI ट्रांजैक्शन पर कोई भी अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा। सभी यूजर पहले की तरह ही UPI लेन-देन करते रहेंगे।
बता दें कि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी (UPI) एक रियल टाइम भुगतान प्रणाली है। यह मोबाइल प्लेटफॉर्म के जरिए बैंक अकाउंट में पैसे तुरंत ट्रांसफर कर सकता है। इसके जरिए आप सिर्फ मोबाइल नंबर से ही एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके माध्यम से आप एक बैंक अकाउंट को कई UPI ऐप से लिंक कर सकते हैं।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि Amazon Pay, Google Pay और Phone Pay से UPI लेन-देन पर अतिरिक्त चार्ज देना पड़ सकता है। NPCI के तरफ से ये साफ किया गया कि है कि इसमें सच्चाई नहीं है।
यह भी पढ़ें:
धोनी के फार्म हाउस में उगाई गई सब्जियों की बिक्री दुबई में होगी