पद्मा लक्ष्मी ने साल 2020 पर डंडे से यूं निकला गुस्सा, खूब वायरल हो रहा Video

एक्टर, मॉडल, टीवी होस्ट, प्रोडूसर और और फूड एक्सपर्ट पद्मा लक्ष्मी (Padma Lakshmi) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

पद्मा लक्ष्मी ने साल 2020 पर डंडे से यूं निकला गुस्सा, खूब वायरल हो रहा Video

पद्मा लक्ष्मी (Padma Lakshmi) ने शेयर किया वीडियो

नई दिल्ली:

देखते-देखते एक और साल बीत गया और साल 2021 (New Year 2021) ने दस्तक दे दी. नए साल की खुशी में  यूं तो शोर शराबा, हल्ला गुल्ला और जश्न का माहौल होता है, लेकिन गौर करें बीते साल 2020 पर तो बहुत कुछ अप्रिय घटनाएं घटीं. इसी को देखते हुए राइटर, एक्टर, मॉडल, टीवी होस्ट, प्रोडूसर और और फूड एक्सपर्ट पद्मा लक्ष्मी (Padma Lakshmi) ने एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पद्मा लक्ष्मी (Padma Lakshmi) इस वीडियो में साल 2020 के बैलून पर डंडा मारती दिख रही हैं.

Surbhi Chanda ने कराई अपने कमरे की सैर, Video में स्विमिंग पूल भी आया नजर

पद्मा लक्ष्मी (Padma Lakshmi) ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. फैन्स इस पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं. पद्मा लक्ष्मी ने वीडियो में ऐसा कर दिखाया कि बीता साल उन्हें कुछ खास नहीं भाया. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है: "बच्चों के फ्रस्ट्रेशन से बाहर निकालने का एक शानदार तरीका." पद्मा लक्ष्मी के वीडियो को कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज मिल गए.

Mouni Roy ने ब्लैक ड्रेस में दिखाया स्टाइलिश अंदाज, सनसेट के बीच यूं दिया पोज- देखें Photos

Newsbeep

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


पद्मा लक्ष्मी (Padma Lakshmi) बचपन से ही अमेरिका में ही रह रही हैं. सोशल मीडिया पर वो अपनी बेटी की तस्वीर पोस्ट करती रहती हैं. भारतीय मूल की सुपरमॉडल पद्मा लक्ष्मी ने हॉलीवुड में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है, बता दें कि पद्मा लक्ष्मी न्यू यॉर्कर के सेलिब्रिटी कार्टून टेकओवर अंक से जुड़ी हैं. पद्मा लक्ष्मी (Padma Lakshmi) का पूरा नाम पद्मा पारवती लक्ष्मी वैद्यनाथन है. वह लेखक, एक्टिविस्ट, मॉडल, टेलीविजन एक्सपर्ट और एक जानी-मानी फूड एक्सपर्ट हैं. वह चार कुक बुक्स लिख चुकी हैं और यह काफी फेमस भी हुई है.  पद्मा लक्ष्मी कई भारतीय और विदेशी फिल्मों और सीरीज में काम कर चुकी हैं. वह कैटरीना कैफ और अमिताभ बच्चन के साथ 'बूम' फिल्म में नजर आई थीं.