
सरगुन मेहता (Sargun Mehta) का डांस वीडियो वायरल
खास बातें
- सरगुन मेहता का डांस वीडियो हुआ वायरल
- सरगुन मेहता ने वेस्टर्न लुक में किया जबरदस्त डांस
- सरगुन मेहता का इंस्टाग्राम पोस्ट हुआ वायरल
पंजाब के मशहूर एक्टर और सिंगर हार्डी संधू (Hardy Sandhu) और एक्ट्रेस सरगुन मेहता (Sargun Mehta) का सॉन्ग तितलियां (Titliaan) इन दिनों हर तरफ धमाल मचाए हुए है. इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. हाल ही में 'तितलियां' (Titliaan) सॉन्ग पर खुद सरगुन मेहता (Sargun Mehta) डांस करती नजर आईं. इस डांस वीडियो को सरगुन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. सरगुन मेहता का यह डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें
हार्डी संधू के Titliaan सॉन्ग पर स्पाइकी और ऋतु की टीम ने डांस से मचाया धमाल, वायरल हुआ Video
हार्डी संधू के Titliaan सॉन्ग पर यू-ट्यूबर मनप्रीत तूर ने किया ऐसा खूबसूरत डांस, Video पहुंचा 18 लाख के पार
हार्डी संधू के Titliaan सॉन्ग का आया इंग्लिश वर्जन, विदेशी लड़की ने शानदार अंदाज में किया परफॉर्म- Video
सरगुन मेहता (Sargun Mehta) के इस डांस वीडियो में वेस्टर्न ड्रेस में नजर आ रही हैं. वीडियो में वो लॉन्ग स्वेटर और लॉन्ग बूट में नजर आ रही है. सरगुन वीडियो में 'तितलियां' (Titliaan) सॉन्ग पर जबरदस्त अंदाज में थिरकती हुई नजर आ रही हैं. सिर्फ इतना ही नहीं उनके एक्सप्रेशन और स्टेप्स कमाल के लग रहे हैं.
वहीं, 'तितलियां' (Titliaan) सॉन्ग की बात करें तो इस गाने को अब तक 30 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. एक महीने पहले ही रिलीज हुए इस गाने ने अपार लोकप्रियता हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इस गाने को अफसाना खान ने गाया है, जिसे फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो में हार्डी संधू और सर्गुन मेहता की जोड़ी और उनकी केमिस्ट्री भी देखने लायक है. इस गाने के लीरिक्स देने के साथ-साथ गाने को कंपोज भी जानी ने किया है.