
जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) ने नए साल पर की घुड़सवारी
खास बातें
- जैकलीन फर्नांडीस ने नए साल पर की घुड़सवारी
- हर्डल के आते ही एक्ट्रेस ने लगा दी छलांग
- एक्ट्रेस का वीडियो खूब हो रहा है वायरल
बॉलीवुड कलाकार नए साल का जश्न बड़े ही खास अंदाज में मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. कोई टूर पर जाकर तो कोई घर पर ही न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रहा है. वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) ने घुड़सवारी करते हुए नया साल सेलिब्रेट किया. इससे जुड़ा जैकलीन फर्नांडीस का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह जबरदस्त अंदाज में घुड़सवारी करती हुई दिखाई दे रही हैं. खास बात तो यह है कि जैसे ही घुड़सवारी के दौरान बीच में हर्डल आता है, जैकलीन उसके ऊपर से छलांग लगा देती हैं. वीडियो में एक्ट्रेस का अंदाज वाकई देखने लायक है.
यह भी पढ़ें
Bigg Boss 14: वीकेंड के वार में सेलिब्रेट होगा सलमान खान का 55वां बर्थडे, रवीना-जैक्लीन के साथ होगी मस्ती
Dhanashree Verma ने जैकलीन फर्नांडिस के Heeriye गाने पर किया डांस, युजवेंद्र चहल की मंगेतर का देखें Video
अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' में जैकलिन फर्नांडीस की एंट्री, बोलीं- जल्द ही शुरू करेंगे शूटिंग...
जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) ने अपने वीडियो को इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक करीब एक लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में एक्ट्रेस ब्लैक टी-शर्ट और ग्रे पैंट में नजर आ रही हैं. इन वीडियो को शेयर करते हुए जैकलीन ने लिखा, "नए साल में छलांग लगा रही हूं. चमकीला और क्या शुरुआत है, मेरी अब तक की पहली छलांग. आप सभी को नए साल 2021 की ढेर सारी शुभकामनाएं देती हूं. वह चीजें करें, जो आपको खुश रखें और जीवित महसूस कराएं, क्योंकि जिंदगी जीने के लिए ही है. इसका एक भी पल बेकार न जाने दें."
जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) के इस वीडियो पर फैंस भी कमेंट करते नहीं थक रहे हैं. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब जैकलीन फर्नांडीस जबरदस्त अंदाज में घुड़सवारी करते हुए दिखाई दी हों. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान सलमान खान के फार्महाउस पनवेल में भी घुड़सवारी की थी. एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो बीते साल जैकलीन फर्नांडीस का गाना 'गेंदा फूल' रिलीज हुआ था, जिसमें वह बादशाह के साथ नजर आई थीं. उनके इस गाने ने यू-ट्यूब पर धमाल मचाकर रख दिया था.