Bhojpuri New Year Song 2021: पवन सिंह ने 'छपरा से आवता डांसर' गाने से मचाई धूम, नए साल पर Video वायरल

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का यह गाना नए साल के मौके पर जमकर धमाल मचा रहा है.

Bhojpuri New Year Song 2021: पवन सिंह ने 'छपरा से आवता डांसर' गाने से मचाई धूम, नए साल पर Video वायरल

पवन सिंह (Pawan Singh) का जबरदस्त धमाल

नई दिल्ली:

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) जब भी कोई सॉन्ग लेकर आते हैं सोशल मीडिया पर धमाल मच जाता है. पवन सिंह फिल्मों के साथ-साथ फैन्स को नए-नए गानों की सौगात भी देते हैं. इसके साथ उनके थ्रोबैक भोजपुरी सॉन्ग भी खूब धूम मचाते हैं. अब नए साल के मौके पर पवन सिंह (Pawan Singh) दर्शकों के बीच नया गाना लेकर आए हैं. उनके इस भोजपुरी गाने (Bhojpuri Gana) का नाम 'छपरा से आवता डांसर' (Chhapra Se Aawata Dancer) है. इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

सोनू सूद ने शेयर की जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि, मां के नाम पर रखा गया मोगा में सड़क का नाम

पवन सिंह (Pawan Singh) के गाने 'छपरा से आवता डांसर' (Chhapra Se Aawata Dancer) को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज किया गया है. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक दिन में इसे 3 लाख 63 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. पवन सिंह इस गाने में अपने डांस का हुनर भी दिखा रहे हैं. गाने में म्यूजिक छोटू रावत का है, जबकि इसके बोल अजय बच्चन ने लिखे हैं.

Newsbeep

अमिताभ बच्चन ने पोती अराध्या संग रिकॉर्ड किया सॉन्ग, बोले-'जब दादा और पोती स्टूडियो में...' देखें Photo

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


बता दें कि पवन सिंह (Pawan Singh) अब तक 70 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों और 100 से ज्यादा भोजपुरी एलबम में एक्टिंग और सिंगिंग कर चुके हैं. वो भोजपुरी फिल्म सिनेमा के सभी हीरो और हीरोइन के साथ काम कर चुके हैं. पवन सिंह को बचपन से ही गानों में रूचि थी, उन्होने मात्र 11 वर्ष की उम्र में अपना पहला भोजपुरी एलबम निकला था, जिसका नाम था 'ओढ़नियां वाली से' जो काफी हिट रहा था. उसके बाद उन्होंने कई भोजपुरी एलबम निकाले, लेकिन 2008 में रिलीज हुआ उनका गाना 'लॉलीपॉप लागेलू' काफी हिट हुआ और उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया.