10 साल की बच्ची धड़ल्ले से कर रही है वेट लिफ्टिंग, Video देख हैरान रह जाएंगे आप

10 साल की बच्ची जिसका नाम एरिन एज्जिना एटकिंसन (Aeryn-Ejjina Atkinson) वो न सिर्फ बच्चों के लिए बल्कि बड़ों के लिए भी फिटनेस के लिए प्रेरणास्रोत बनी हुई है.

10 साल की बच्ची धड़ल्ले से कर रही है वेट लिफ्टिंग, Video देख हैरान रह जाएंगे आप

10 साल की बच्ची धड़ल्ले से कर रही है वेट लिफ्टिंग, Video देख हैरान रह जाएंगे आप

10 साल की बच्ची जिसका नाम एरिन एज्जिना एटकिंसन (Aeryn-Ejjina Atkinson) वो न सिर्फ बच्चों के लिए बल्कि बड़ों के लिए भी फिटनेस के लिए प्रेरणास्रोत बनी हुई है. यह छोटी सी लड़की अपने वजन का दोगुना भार भी उठा सकती है. स्कूल जाने से पहले हर रोज़ सुबह बड़ी लगन के साथ ट्रेनिंग लेती है. बता दें कि इस बच्ची ने 7 साल की उम्र में ही वेटलिफ्टिंग शुरू कर दी थी. उसके पिता क्रेग इसके लिए हमेशा उसका सपोर्ट करते हैं.

एक बातचीत के दौरान बच्ची के पिता ने बताया, कि “उसे फिटनेस पसंद है. वह बड़ी होकर ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स और क्रॉसफिट गेम्स में जाना चाहती है. यहां तक कि उसने क्रिसमस पर भी मुझसे गिफ्ट में खिलौनों के बजाए वेट लेफ्टिंग इक्विप्मेंट्स मांगे थे. जो किसी भी बच्चे की डिमांड नहीं हो सकती है.”

Newsbeep

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


एरिन ने पिता ने बताया कि, “वो अपने फिटनेस रिजाइम का पूरा ध्यान रखती है और डंबल्स और केटल बॉल्स के साथ रोज़ाना प्रैक्टिस करती है. वो अबतक कई सारे पुरस्कार और मेडल्स भी जीत चुकी है. उसका सपना है कि वो बड़ी होकर ओलंपिक्स में अपने देश का नाम रोशन करे. वो अपना खुद का डिम भी स्टार्ट करना चाहती है.”