/ / अपनाए ये घरेलू उपाय, मुँह के छालों से बचने के लिए !
Woman with aphtha

अपनाए ये घरेलू उपाय, मुँह के छालों से बचने के लिए !

मुंह के छाले बहुत ही कष्टदायी होते है। इसका रोगी न तो ढंग से कुछ कह सकता है और ही पी सकता है। ये जब भी इनपर किसी का स्पर्श हित है तब मुँह में असहनीय पीड़ा उत्पन्न हो जाती है। इनके होने की मुख्य वजह है कब्ज का रहना। चलिए आज के इस आर्टिकल में पढ़िए इसके घरेलू इलाज के बारे में।

1. तुलसी की पत्तियों से

मुंह के छालों में तुलसी के पत्ते का इस्तेमाल करना बहुत ही कारगर साबित होता है। इससे आपको जल्द ही छालों से राहत मिलेगी। आप तुलसी के तीन चार पत्तों को अच्छे से पीसकर उनका रस निकाल ले और फर रास को छालों पर लगाएं।

2. हल्दी से उपचार

घरेलू नुस्खों में हल्दी एक प्रकार की चमत्कारिक औषधि की तरह है। इसके इस्तेमाल से बहुत से रोगों का इलाज किया जा सकता है। आप एक चम्मच हल्दी लें और उसे गर्म पानी मे डाल दें फिर उस पानी से आप 15 से 20 बार कुल्ला करें आपको छालों से राहत मिलेगी।

3. नमक से उपचार

आप सबसे पहले आधा चम्मच नमक ले और फिर आप गुनगुने पानी मे उसे डालकर अच्छे से मिला दें। अब उस पानी को आप अपने मुह में लें और मुंह के प्रत्येक हिस्से में घुमाएं, जब आप ऐसा करेंगे तब आपको कुछ जलन व दर्द तो होगा परंतु छालों से जल्दी ही राहत मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें –

जाने कैसे बहुत लाभकारी है धनिया, सेहत के लिए !