आज के समय में आप अपनी बाॅडी को फिट रखने के लिए क्या-क्या करते हैं जिम जाते हैं ,वर्कआउट करते हैं या फिर सुबह की सैर भी करते हैं। इन सबको करने से आप फिट जरूर रहते होगें। स्विमिंग भी एक बहुत ही अच्छी एक्सरसाइज हैं अपनी हैल्थ के लिए लेकिन क्या आप स्विमिंग करने से पहले स्विमिंग के पानी को चैक करते हैं। स्विमिंग के पानी में कितना यूरिन मिलता हैं क्या आप इसके बारे में जानते हैं।
अगर आपको स्विमिंग करने का शौक हैं तो इसके बारे में पहले हीे जान लिजिए कि ये कितना फायदेंमंद हैं आपके शरीर के लिए। हाल ही एक रिसर्च यह बात सामने आई हैं कि स्विमिंग पूल में कितना यूरिन होता है। कनाडा के अध्ययनकर्ताओं ने एक रिसर्च किया जिसमें यह पाया कि स्विमिंग पूल में यूरिन का कितना लेवल होता है। ये रिसर्च कनाडा की एलबर्ट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने यूरिन के लेवल को मापने के लिए एक टेस्ट किया जिसमें उन्होंने कनाडा के 2 शहरों के 31 पूलों में से 250 सैम्पल लिए और इस पर रिसर्च किया और यह यह पाया कि स्विमिंग पूल में 75 लीटर यूरिन पाया गया है।
रिपोर्ट एन्वायरमेंटल साइंस एंड टेक्नोललॉजी जर्नल में पब्लिश की गई। इसको करने का मकसद आखिर 2016 में रियो ओलंपिक के दौरान एक रात में पूल के पानी का रंग बदलने और पानी की क्वॉलटी में गिरावट कैसे आई। वैसे तो इसके बारे में और रिसर्च जारी है लेकिन इतना तो तय है कि स्विमिंग पूल्स में यूरिन का पाया जाना हेल्थ के लिए बहुत बुरा साबित हेाता हैं। इस तरह से ये हमारी त्वचा के लिए भी खतरनाक हैं। इससे हमारी त्वचा की नमी उड़ जाती हैं और पोषित भी नहीं हेा पाती।
यह भी पढ़ें-