/ / नहीं जानते होंगे आप, पपीते के बीज के ये फायदे !

नहीं जानते होंगे आप, पपीते के बीज के ये फायदे !

हम सभी जानते है पपीता बहुत ही स्वादिस्ट होता है, साथ ही यह हमारे स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभदायक होता है। सामान्यतः ऐसा होता है की लोग पपीता के बीज यूँ ही फेंक देते है। लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको पपीता के बीजों से होने वाले चमत्कारिक लाभ बताएंगे।

आपके शरीर मे विटामिन और आयरन की कमी के कारण होने वाले रोगों को भी पूरी तरह दूर करने के लिए भी पपीते का सेवन जरूर करना चाहिए, खून से सबंधित रोगों को को खत्म करने के लिए आपको पपीता का उपयोग बहुत अधिक करना चाहिए।

अगर आपके शरीर मे कहीं सूजन है तो आप पपीता के बीजों को किसी पत्थर पर रगड़ कर उसके अंदर शहद शहद मिला दे फिर इस बने मिश्रण को अपने सुजन वाले स्थान पर लगा दें ऐसा करने से आपका सूजन मात्र एक घंटे में ही ठीक हो जाएगा। इसके बीजों में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी खत्म करने वाले तत्व भी मौजूद होते है।

यह भी पढ़ें –

जानिए, मखाना खाने के इन फायदों के बारें में !