चंडीगढ़, 1 जनवरी: चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी में आज नव वर्ष के अवसर पर मोटिवेशनल सत्र का आयोजन किया गया ।आईआईटी रैंक होल्डर अंकुर मल्होत्रा मोटिवेशनल स्पीकर व करियर गाइडेंस एक्सपर्ट ने चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी के कैडेट्स को एनडीए में एडमिशन के लिए टिप्स दिए व जिंदगी में सफल होने का गुरु मंत्र दिया। अंकुर का कहना है की सफल होने के लिए सही मार्गदर्शन व कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है; वह युवाओं को सोशल मीडिया का इस्तेमाल कम करते हुए अपने कोर विषयों की तरफ फोकस्ड रहना अत्यंत आवश्यक होता है । इस अवसर पर बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुआ और बच्चों ने खूब भंगड़ा डाला व हर्ष उल्लास के साथ नए वर्ष का स्वागत किया।