हम सबको मिल जुलकर जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए: राहुल गर्ग

पंचकुला: हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल युवा इकाई के प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग के नेतृत्व में नए साल पर सैक्टर 20, 21, 14 व 4 में जरूरतमंदों को रजाई, कंबल व कपड़े़ आदि बाटे गए। युवा प्रभारी  राहुल गर्ग ने कहा कि सर्दियों की ठंड का कहर शुरू हो गया है। तापमान भी प्रतिदिन लुढ़कता जा रहा है जिसके चलते आज जरूरतमंदों को गरम कपड़े के अभाव में गरीबों को काफी परेशानी हो रही है। अब ठंड से राहत दिलाने में गरम कपड़े सहायक होंगे। प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग ने कहा कि हम सबको इस कड़कती ठंड में जरूरतमंदों की मद्द करनी चाहिए।

युवा व्यापार मंडल ने नए साल पर जरूरतमंदों को रजाई, कंबल व कपड़े आदि बाटे – राहुल गर्ग |

हम सबको मिल जुलकर जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए। हमारा मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद्द की सहायता करना हैं। यहां तक की पूरे प्रदेश के अंदर व्यापार मंडल के प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग के नेतृत्व में व्यापार मंडल के प्रतिनिधी रात-दिन सामाजिक व धार्मिक कार्य में लेंगे हुए हैं। यहां तक कि कोरोना माहामारी में भी व्यापार मंडल व अग्रोहा धाम की टीम ने प्रवासी मंजूदर व जरूरतमंदों की हर प्रकार का सहयोग करने का कार्य किया और आगे भी व्यापार मंडल के प्रतिनिधी सामाजिक व धार्मिक कार्य में अपनी अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा। इस मौके पर युवा व्यापार मंडल के प्रदेश सचिव कृष्ण कुमार, प्रदेश प्रैस सचिव रोहित शर्मा, शहरी सचिव विजय बंसल, सदस्य विवेक सिंगला, नितेष हाण्डा, अंक ुश सिंगला, आशिष वालिया, संदीप शर्मा आदि व्यापारी प्रतिनिधी मौजूद थे।
फोटो बाबत – युवा व्यापार मंडल के प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग जरूरतमंदों को कपड़े व कंबल वितरण करते हुए।

Leave a Reply