बहुत सारे पेड़ ऐसे होते है जो की हमे हवा देने के साथ साथ हमारी बिमारियों को भी पूरी तरह दूर करते है और आयुर्वेद की नजर में यह बहुत दुर्लभ पेड़ कहे जा सकते है जो की आपके घर में अवश्य लगे होने चाहिए। आइये जानते है कौन से पेड़ लगाने चाहिए आपको अपने घर में।
नीम
कहते है की सौ बिमारियों का एक इलाज है नीम । नीम की पत्तियों का भी अत्यधिक फायदा है और यह त्वचा सम्बंधित समस्यायों के लिए रामबाण है । नीम की पत्तियों को पानी में भिगोकर नहाने से आपकी कई सारी गंभीर बिमारियों दूर हो जाती है ।
चन्दन
चन्दन एक खुशबूदार वृक्ष है और यह त्वचा को निखारने में बहुत फायदेमंद है । इसके अलावा चन्दन का पेड़ घर में होना शुभ भी माना गया है।
तुलसी
तुलसी का पेड़ छोटा है लेकिन इसके कई सारे महत्वपूर्ण फायदे है । तुलसी की पत्तियों को रोजाना चबाने से आपके शरीर का रक्त संचार सही होता है और साथ साथ आपकी बुखार जड़ से मिट जाती है । इसमें एंटी बायोटिक गुण होते है जो की सर्दी जुखाम और खांसी को दूर करते है ।
पुदीना
पुदीना का पौधा घर में लगाये और इसका सेवन करे जिससे आपको पेट की समस्याएं जैसे की कब्ज , उलटी दस्त , दर्द आदि दूर होते है ।
जानिए कैसे, सेहत पर बहुत ही बुरा प्रभाव डालता है गुस्सा !