/ / जानिये कैसे गुडहल के फूल बालों के लिए है लाभकारी ?

जानिये कैसे गुडहल के फूल बालों के लिए है लाभकारी ?

गुडहल के फूल में अधिक मात्रा में सेहत व सौदर्य से जुड़े गुण पाए जाते है। ये पेड़ो के मालवेसी परिवार से सगा एक फूलों वालो पौधा होता है। इसको और भी कई नाम से जाना जाता है – हीबीस्कस, रोजा साइनेन्सिस। ये सिर्फ दिखने में भी सुन्दर नहीं होता परन्तु इसके बहुत से अधिक स्वास्थ्य लाभ है। इसके इस्तेमाल से चेहरे पर एक अलग ही सुंदरता आ जाती है। साथ ही बाल झड़ने की समस्या से भी जल्द निजात पाया जा सकता है।

आइये जाने गुडहल के फूल के अन्य लाभ के बारे में –

1.गुडहल की पत्तियों में थोड़ा सा आंवले का पाउडर मिला लें। इस मिक्सचर में हल्का सा पानी डालकर इसे अच्छे से पीस लें। फिर इस पेस्ट को अपने बालों पर लगा लें। इससे आपके बालों की झडने की समस्या से जल्द छुटकारा मिल जाएगा।

2 मेहंदी और गुडहल की पत्तियों को एकसाथ पीस लें। इसको अच्छे से मिक्स करके अपने बालो पर थोड़ी देर के लिए लगा लें। ऐसा करने से आपके बालों का रूखापन बहुत जल्दी सही हो जाएगा।

3 अगर आप अपने स्कैल्प की खुजली से परेशान है तो आप गुडहल के फूलों का तेल स्कैल्प पर लगा सकते है। इससे आपका स्कैल्प डैंड्रफ फ्री हो जाएगा।

4 गुडहल के फूल में भरपूर मात्रा में पौष्टिक तत्व पाए जाते है जो सांस से जुडी समस्याओं को झट से खत्म कर देता है। इसे उपयोग से गले के दर्द और कफ की समस्या भी सही हो जाती है।

5 गुडहल के फूल के इस्तेमाल से कॉलेस्ट्रॉल, हाई ब्लड प्रेशर, मधुमेह जैसे बीमारियों को कंट्रोल में रखा जा सकता है।

6 गुडहल का फूल एक दवा के रूप में काम करता है क्योंकि यह विटामिनसी, मिनरल, कैल्शियम, वसा, फाइबर, और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है।

7  गुडहल के फूल बालों को काले, घने और लंबा करने में अहम भूमिका निभाते है। ध्यान रखें की आप गुड़हल की पत्तियों में आंवले मिलाकर पीस लें। इस पेस्ट को अच्छे से मिक्स करने के बाद इस पेस्ट को अपने स्कैल्प पर लगाएं। ऐसा करने से आपकी हेरफॉल की समस्या दूर हो जाएगी और बाल शाइनी नज़र आएंगे।

यह भी पढ़ें-

सेहत के लिए बथुआ है गुणकारी !