
98 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 20,549 नए मामले आने के साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 10244852 हो गए हैं. इसके साथ ही अब तक 98,34,141 लोगों के ठीक होने से राष्ट्रीय स्तर पर मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.99 प्रतिशत हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में 24 घंटे की अवधि में संक्रमण से 286 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,48,439 हो गई है. देश में कोविड-19 के मामलों में मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या 2,62,272 है, जो कुल मामलों का 2.56 प्रतिशत है.